आगरा: थाना जगनेर क्षेत्र में बीते रविवार को उधारी दी गई रकम मांगने गए युवक को बेइज्जत कर दिया गया था. जिससे युवक अवसाद आ गया और इसके चलते ही उसने आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिजनों ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की पुलिस में तहरीर दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
जगनेर थाना क्षेत्र में बीते रविवार की देर शाम को गांव धनिना निवासी संदीप उर्फ सुखदेव (25) गांव के ही रामनिवास उर्फ रामविलास और हरिओम परमार से उधारी का पैसा मांगने गया था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर संदीप की बेइज्जती कर दी थी. इस बात से परेशान होकर संदीप ने आत्महत्या कर ली. संदीप की मौत के बाद उसके पिता ने 2 लोगों के खिलाफ जगनेर थाना में लिखित तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी हरिओम को सोमवार को दबोच लिया. जबकि दूसरे आरोपी रामनिवास को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
संदीप के पिता ने बताया कि बेटे ने मरने से पहले एक वीडियो शूट किया था. जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार रामविलास और हरिओम को ठहराया था. दो मिनट 51 सेकंड के वीडियो में संदीप कह रहा है कि उसने 5-5 लाख रुपये की रकम दोनों को 8 महीने पूर्व उधार दी थी. अपना ही पैसा वापस मांगने पर दोनों ने उसे बेइज्जत कर दिया. उसी वजह से वह आत्मघाती कदम उठा रहा है.
थाना जगनेर प्रभारी अवनीत मान ने बताया कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- बस्ती में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद किशोर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस