आगरा: खेरागढ़ तहसील में तेज रफ्तार डंपर ने युवती को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि डंपर गिट्टी से ओवरलोड था. मामले में पुलिस ने चालक सहित डंपर को जब्त कर लिया है. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.
थाना कागारोल क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे की घटना है. कोर्ट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 स्थित नगला जोधना की 18 साल की एक युवती सीमा पैदल ही सड़क पार कर रही थी. तभी जगनेर की तरफ से आ रहे ओवरलोड डंपर ने उसे टक्कर मार दी. इससे युवती की मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढे़ें : फर्रुखाबादः गंगा नदी में मिले 3 शव
कागारोल थाना क्षेत्र से रोजाना अवैध खनन से लोड डंपर प्रतिदिन निकलते हैं. इनकी चपेट में आने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन मौन है. कई बार तो ओवरलोड खनन से ट्रकों को पुलिस पैसे लेकर निकाल देती है. सीओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि मामले में डंपर और चालक को मौके से पकड़ लिया गया है. मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप