आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 निवासी अभिलाष उर्फ शिवम रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अभिलाष हरियाणा के गुरुग्राम में कॉल सेंटर में जॉब करता था और होली पर घर आया था. अभिलाष सोमवार सुबह अपने दोस्तों के साथ होली खेलने घर से निकला था. दोपहर में अभिलाष के दोस्तों ने उसके पिता रवि रावत को उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी. अभिलाष को उसके दोस्त पास के निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
सूत्रों के अनुसार अभिलाष के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक अभिलाष के पिता के अनुसार सीसीटीवी में उनका बेटा खुद चलकर निजी अस्पताल तक पहुंचा. वहीं लौटकर गाड़ी में भी बैठता दिखाई दे रहा है. इस बीच में अभिलाष के साथ क्या हुआ है, यह जानने के लिए थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जिससे इस अनसुलझी गुत्थी को जल्द सुलझाया जा सके.
इकलौता बेटा था अभिलाष
परिजनों के अनुसार अभिलाष उनका इकलौता बेटा था. उसके अलावा घर में एक बेटी है. ऐसे में होली के त्योहार पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अभिलाष की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि हंसता-खेलता अभिलाष अचानक से उनकी आंखों से ओझल हो गया.
थाना प्रभारी के अनुसार मृतक अभिलाष के परिजनों की तरफ से उसके दोस्तों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है. वहीं दोस्तों से इस मामले में पूछताछ जारी है. जल्द ही अभिलाष की मौत की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.