आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ बटेश्वर के पातालेश्वर मंदिर परिसर में एक वृद्ध संत की दबंग ने डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे बुजुर्ग संत गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीयों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के आने की सूचना पाकर पहले ही फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद से संत दहशत में हैं.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तीर्थ बटेश्वर के पातालेश्वर मंदिर निवासी संत बाबा चंद्रमौलेश्वर गिरी मंदिर परिसर में मरम्मत करवा रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला कुलभूषण गाली-गलौज करने लगा, जिसका विरोध करने पर कुलभूषण ने बाबा चंद्रमौलेश्वर पर हमला कर दिया. बाबा चंद्रमौलेश्वर का कहना है कि कुलभूषण ने डंडों से उनकी जमकर पिटाई की. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जब तक पहुंचे, इससे पहले ही युवक मौके से फरार हो गया.
स्थानीयों से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के आने की खबर पाकर पहले ही फरार हो चुका था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चौकी इंचार्ज बटेश्वर विजेंद्र सिंह के मुताबिक मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई का जा रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.