ETV Bharat / state

गरीब बच्चे भी अब कर सकेंगे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई, इस आधार पर होगा चयन - यूपी में बोर्डिंग स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिल के 18 मंडलों में नवोदय विद्यालय के तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहें हैं, जिसमें सीबीएसई और आईसीएसई पैटर्न पर शिक्षा प्रदान कि जाएगी.

Etv Bharat
अटल आवासीय विद्यालय
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:49 AM IST

आगराः यूपी में अब मजदूर और श्रमिकों के बच्चे भी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ सकेंगे. सीएम योगी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में अटल आवासीय विद्यालय की यूपी में नींव रख दी है. जिसके तहत यूपी के 18 मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं. आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव कौरई गांव में 71.15 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. यहां अंग्रेजी से मीडियम में पढ़ाई होगी, इस विद्यालय में एक हजार विद्यार्थी रहकर पढ़ाई कर सकेंगे. छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाए जा रहे हैं. इनमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चें शिक्षा ग्रहण करेंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार नवोदय विद्यालय की तर्ज श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए अटल आवासीय विद्यालय तैयार कर रही है. गांव कौरई में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण मई-2021 में शुरू हुआ था, जो अक्टूबर-2022 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. अगले सत्र से अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक शिक्षा के लिए दाखिले शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल बाद भी 5 किमी लंबा मुख्य मार्ग बदहाल, कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा

अटल आवासीय विद्यालय की खासियतः अटल आवासीय विद्यालय में चार पूर्णकालिक अध्यापक, तीन अंशकालिक अध्यापक, एक वार्डेन, एक लेखाकार, 4 चौकीदार/ चपरासी, एक रसोईया और एक सहायक रसोईया होंगे. इस आवासीय विद्यालय में 5 कक्ष होंगे, जिनमें से एक कक्ष अध्यापकों के लिए एक कक्ष कार्यालय के लिये और तीन कक्ष बच्चों की शिक्षा के उपयोग के लिए होंगे. इसमें 3 शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ ही 24 घंटे बिजली की व्यवस्था भी होगी.

गरीब छात्रों को मिलेगी सुविधाः आगरा मंडल के उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि, भवन निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इसमें उन सभी गरीब बच्चों को पढ़ाई को मौका मिलेगा, जो खराब आर्थिक स्थिति के कारण स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं. विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जाएगा. छात्र अपनी पसंद के खेलों में भाग ले सकेंगे. छात्रों का चयन काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा. अटल आवासीय विद्यालय में सीबीएसई और आईसीएसई पैटर्न में शिक्षा प्रदान दी जाएगी.

इन मंडलों में खुलेंगे विद्यालयः आगरा मंडल के अलावा झांसी मंडल के ललितपुर, देवीपाटन मंजल के गोण्डा, आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मेरठ के बुलन्दशहर, लखनऊ मंडल के लखनऊ, कानपुर मंडल के कानपुर नगर, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज, सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर मंडल के सोनभद्र, बस्ती मंडल के बस्ती, अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, अयोध्या मंडल के अयोध्या, चित्रकुटधाम मंडल के बांदा, बरेली मंडल के बरेली, मुरादाबाद मंड़ल के मुरादाबाद, गोरखपुर मंडल के गोरखपुर और वाराणसी मंडल के वाराणसी जिले अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है.
मिलेगी ये सुविधाएंः

  • नि:शुल्क शिक्षा, रहने एवं खाने की सुविधा.
  • स्वच्छ पेयजल की सुविधा.
  • खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं.
  • स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढ़ाई से संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः यूपी में अब मजदूर और श्रमिकों के बच्चे भी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ सकेंगे. सीएम योगी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में अटल आवासीय विद्यालय की यूपी में नींव रख दी है. जिसके तहत यूपी के 18 मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं. आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव कौरई गांव में 71.15 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. यहां अंग्रेजी से मीडियम में पढ़ाई होगी, इस विद्यालय में एक हजार विद्यार्थी रहकर पढ़ाई कर सकेंगे. छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाए जा रहे हैं. इनमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चें शिक्षा ग्रहण करेंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार नवोदय विद्यालय की तर्ज श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए अटल आवासीय विद्यालय तैयार कर रही है. गांव कौरई में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण मई-2021 में शुरू हुआ था, जो अक्टूबर-2022 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा. अगले सत्र से अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक शिक्षा के लिए दाखिले शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आजादी के 75 साल बाद भी 5 किमी लंबा मुख्य मार्ग बदहाल, कीचड़ में निकाला गया तिरंगा यात्रा

अटल आवासीय विद्यालय की खासियतः अटल आवासीय विद्यालय में चार पूर्णकालिक अध्यापक, तीन अंशकालिक अध्यापक, एक वार्डेन, एक लेखाकार, 4 चौकीदार/ चपरासी, एक रसोईया और एक सहायक रसोईया होंगे. इस आवासीय विद्यालय में 5 कक्ष होंगे, जिनमें से एक कक्ष अध्यापकों के लिए एक कक्ष कार्यालय के लिये और तीन कक्ष बच्चों की शिक्षा के उपयोग के लिए होंगे. इसमें 3 शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ ही 24 घंटे बिजली की व्यवस्था भी होगी.

गरीब छात्रों को मिलेगी सुविधाः आगरा मंडल के उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि, भवन निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इसमें उन सभी गरीब बच्चों को पढ़ाई को मौका मिलेगा, जो खराब आर्थिक स्थिति के कारण स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं. विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जाएगा. छात्र अपनी पसंद के खेलों में भाग ले सकेंगे. छात्रों का चयन काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा. अटल आवासीय विद्यालय में सीबीएसई और आईसीएसई पैटर्न में शिक्षा प्रदान दी जाएगी.

इन मंडलों में खुलेंगे विद्यालयः आगरा मंडल के अलावा झांसी मंडल के ललितपुर, देवीपाटन मंजल के गोण्डा, आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मेरठ के बुलन्दशहर, लखनऊ मंडल के लखनऊ, कानपुर मंडल के कानपुर नगर, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज, सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर मंडल के सोनभद्र, बस्ती मंडल के बस्ती, अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, अयोध्या मंडल के अयोध्या, चित्रकुटधाम मंडल के बांदा, बरेली मंडल के बरेली, मुरादाबाद मंड़ल के मुरादाबाद, गोरखपुर मंडल के गोरखपुर और वाराणसी मंडल के वाराणसी जिले अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है.
मिलेगी ये सुविधाएंः

  • नि:शुल्क शिक्षा, रहने एवं खाने की सुविधा.
  • स्वच्छ पेयजल की सुविधा.
  • खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं.
  • स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढ़ाई से संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.