आगराः वर्ल्ड हैरिटेज वीक के (World heritage week) अंतर्गत सोमवार को ताजमहल परिसर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता का विषय 'ताजमहल और अन्य स्मारकों पर प्रदूषण का प्रभाव' था. जिसमें स्टूडेंट्स ने स्मारकों पर वायु प्रदूषण के साथ ही यमुना के जल प्रदूषण के प्रभाव को भी बताया. इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिए छात्रों ने बताया कि किस तरह से वायु प्रदूषण ताजमहल की खूबसूरती को दाग लगा रहा है.
विश्वभर में 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है. जिससे आमजन को स्मारकों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा सके. एएसआई की ओर से तमाम जागरूकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में ताजमहल (Tajmahal) पर हो रहे प्रदूषण के प्रभाव को छात्र छात्राओं ने विस्तार से लिखा. इससे पहले 19 नवंबर को वर्ल्ड हेरिटेज वीक की फतेहपुर सीकरी में तस्वीर की प्रदर्शनी हुई थी.
शिक्षिका दीपिका राठौड़ ने बताया कि ताजमहल और उस पर होने वाले प्रदूषण विषय पर निबंध प्रतियोगिता है. विद्यालय के बच्चों को लेकर ताजमहल परिसर में आई हूं. बड़ी संख्या में बच्चे निबंध प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. बच्चों ने ताजमहल को देखा और इसे लेकर उनमें बेहद उत्साह है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप