ETV Bharat / state

आगरा में ताजमहल समेत हर स्मारक में एंट्री फ्री, सिर्फ एक दिन के लिए पर्यटकों को दी गई सुविधा - फतेहपुर सीकरी

ताजमहल समेत आगरा के स्मारकों का दीदार करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग ने विश्व धरोहर दिवस 2023 पर आगरा के सभी स्मारकों में एंट्री फ्री कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 2:57 PM IST

आगरा: ताजमहल के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग ने विश्व धरोहर दिवस 2023 पर आगरा के सभी स्मारकों में विजिटर की एंट्री फ्री करने के निर्देश दिए हैं. विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को है. यानी मंगलवार को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत आगरा के सभी स्मारक में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी.

हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. एएसआई मुख्यालय से सभी स्मारकों में निशुल्क एंट्री के निर्देश दिए गए हैं. जिससे लोगों को संरक्षित विश्व धरोहरों के प्रति जागरूक किया जाएगा. लोगों को एएसआई की ओर से बताया जाएगा कि कैसे संरक्षित स्मारकों का संरक्षण, संवर्धन किया जाए. वैसे ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपए का टिकट लेना होता है. लेकिन, 18 अप्रैल मंगलवार को ताजमहल सहित अन्य तमाम स्मारकों का फ्री में भ्रमण कर सकते हैं.

एएसआई आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि, हर साल धरोहर सहेजने और नई पीढ़ी की विरासत बचाने का संदेश देने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. इसके साथ ही बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर भी लगाए जाएंगे. जिसके जरिए पर्यटकों से अपील है कि, वे स्मारकों को खुरचें नहीं. स्मारकों पर नाम भी न लिखें. स्मारकों के पत्थरों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं.

ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहे 6 अद्भुत योग, ये उपाय बदल देंगे किस्मत!

आगरा: ताजमहल के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग ने विश्व धरोहर दिवस 2023 पर आगरा के सभी स्मारकों में विजिटर की एंट्री फ्री करने के निर्देश दिए हैं. विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को है. यानी मंगलवार को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत आगरा के सभी स्मारक में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी.

हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. एएसआई मुख्यालय से सभी स्मारकों में निशुल्क एंट्री के निर्देश दिए गए हैं. जिससे लोगों को संरक्षित विश्व धरोहरों के प्रति जागरूक किया जाएगा. लोगों को एएसआई की ओर से बताया जाएगा कि कैसे संरक्षित स्मारकों का संरक्षण, संवर्धन किया जाए. वैसे ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपए का टिकट लेना होता है. लेकिन, 18 अप्रैल मंगलवार को ताजमहल सहित अन्य तमाम स्मारकों का फ्री में भ्रमण कर सकते हैं.

एएसआई आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि, हर साल धरोहर सहेजने और नई पीढ़ी की विरासत बचाने का संदेश देने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. इसके साथ ही बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर भी लगाए जाएंगे. जिसके जरिए पर्यटकों से अपील है कि, वे स्मारकों को खुरचें नहीं. स्मारकों पर नाम भी न लिखें. स्मारकों के पत्थरों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं.

ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर बन रहे 6 अद्भुत योग, ये उपाय बदल देंगे किस्मत!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.