आगरा: उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने प्रदेश के जिलों में स्थित प्रत्येक थाने में हेल्प डेस्क बनाने के आदेश दिए हैं. अब महिलाओ द्वारा थाने में शिकायत लेकर आने पर अलग से बनी महिला हेल्प डेस्क पर सुनवाई होगी, जिस को ध्यान में रखते हुए आगरा के थाना हरी पर्वत से महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. महिला डेस्क की शुरुआत एडीजी जोन आगरा अजय आनंद और आई जी रेंज ए सतीश गणेश ने फीता काटकर की.
महिला पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग पेन और कागज की रहेगी व्यवस्थायूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी ने महिला हेल्प डेस्क बनाने के आदेश दिए हैं. अब शिकायत के लिए महिलाओं के थाने में आने पर पुलिस शिकायत को लेकर अलग से महिला पुलिस एक हेल्प डेस्क बनाकर सुनवाई करेगी. साथ ही साथ महिलाओं के लिए कागज-पेन की भी उचित व्यवस्था की जाएगी.
महिला पुलिस को दी जाएगी ट्रेनिंग
महिला हेल्प डेस्क पूरी तरीके से महिलाओं के मामलों को लेकर प्रतिबद्ध होगी. उसमें रिसेप्शनिस्ट का स्वभाव बहुत ही नरम और शिकायतकर्ता के प्रति सहज होगा. इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. मेट्रो सिटीज में महिला पुलिसकर्मी अंग्रेजी में बातचीत करने वाली भी रखी जाएंगी. इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों की 8 घंटे की शिफ्ट लगाई जाएगी और 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्त की जाएगी.
शिकायतकर्ता को मिलेगी रसीद या रिसीविंग
शिकायतकर्ता महिला से थाने में जानकारी लेकर उसकी पूरी शिकायत कंप्यूटर में नोट की जाएगी. इसके बाद उसे एक रसीद या रिसीविंग दी जाएगी. अगर तत्काल हो सके तो कार्रवाई की जाएगी या रिसीविंग देने बाद कार्रवाई की जाएगी.हरी पर्वत थाने में महिला हेल्प डेस्क के उद्घाटन के मौके पर एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए सतीश गणेश के साथ जिले के एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे सहित पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे.