आगरा: G 20 शिखर सम्मेलन की महिला सशक्तिकरण की बैठक का रविवार शाम समापन हो गया. जिसमें देश-विदेश से आए मेहमान और वक्ताओं ने महिला सशक्तीकरण पर मंथन किया. दूसरे दिन रविवार सुबह आयुष मंत्रालय ट्रेनरों ने मेहमानों को योगासन कराए. रविवार को विशेष सत्र में केंद्रीय मंत्री डाॅ. मुन्जपारा महेन्द्रभाई ने कहा कि सुरक्षा, जरूरत, काम, आधारभूत संरचना, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेक्टर में महिलाओं के प्रति भेदभाव हिंसा पर हमें अंकुश लगाना होगा.
G 20 शिखर सम्मेलन की महिला सशक्तिकरण की बैठक सरकार की ओर से जारी किए गए महिलाओं के प्रति दिशा निर्देशों पर सिविल सोसाइटी को काम करने की जरूरत है. जिससे महिलाओं का विकास तथा उनके समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं पर ध्यान देना होगा. जिससे हम उनकी मांगो, जरूरतों तथा उनके सशक्तीकरण पर बल दे सकें. वूमन एन्टरप्रेन्योरशिप सेंटर रिपोर्ट के मुताबिक, 43 देशों के तीन में से एक एन्टरप्रेन्योर भारतीय महिला है. जो महिलाओं के वैश्विक विकास को दर्शाता है. अब आगरा से विदेशी मेहमान सोमवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
महिला सशक्तिकरण की बैठक में कार्यक्रम G 20 देशों के प्रतिनिधि शुक्रवार देर शाम आगरा आए थे. जहां पर उनका आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर शाही स्वागत किया गया था. रोली तिलक और शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया था. इसके बाद मेहमानों को एयरपोर्ट परिसर में इटेलियन बग्घी में बैठाया गया. इसके बाद वीवीआईपी रूट पर एयरपोर्ट से होटल तक मेहमानों की गाडियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की गई थी. शनिवार शाम मेहमानों के लिए आगरा किला में लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. जिसे देखकर मेहमान भारतीय संस्कृति में रच बस गए. मेहमानों ने आगरा की मेहमाननवाजी की सराहना कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री डाॅ. मुंजपारा महेंद्रभाई भारत में तेजी से बढ़ रही डिजिटल साक्षरता:अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री डाॅ. मुन्जपारा महेन्द्रभाई ने कहा कि, हमें एक समृद्ध व विकसित समाज का निर्माण कर सकें. उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण पर अपनी बात रखते हुए सरकार की विभिन्न महिला केन्द्रित अम्ब्रेला योजनाओं, मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य व मिशन पोषण का जिक्र किया. उन्होंने पीएम मोदी की डिजिटल इण्डिया और डिजिटल साक्षरता पर विचार रखे. कहा कि, लगभग 60 मिलियन लोग डिजिटल साक्षर हुए हैं. सरकार की विकास, आधारभूत संरचना तथा शिक्षा के अन्तर्गत लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है. जिसमें लगभग 03 लाख महिलाओं की भागीदारी है. जो महिलाओं के भारत में सशक्तिकरण तथा उनकी आर्थिक गतिविधिओं में भागीदारी को दर्शाता है. उन्होंने भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री डाॅ. मुंजपारा महेंद्रभाई कलाकारों को निहारते मेहमान: प्रथम सत्र में आर्ट, कल्चर एण्ड अ बेटर वर्ल्ड पर अवंतिका डालमिया, डाॅ. संध्या परेचा, रेनू मोदी, रसिका रेड्डी, पुनीत कौशिक ने महिला सशक्तीकरण, रोजगार, महिलाओं की डिजिटल साक्षरता समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. G 20 मेहमानों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्रज के रास की मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों ने दी. मेहमान कलाकारों की कला को अपलक निहारते रहे. शिल्पग्राम में दिखा मिनी भारत: ताजमहल निहारने और उससे पहले मेहमानों ने शिल्पग्राम में सजे बाजार में रखीदारी की. शिल्पग्राम में मेहमानों के लिए स्थानीय उत्पादों की विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे. जहां पर राजस्थानी लोक गीत की प्रस्तुति व कठपुतली नृत्य देखकर मेहमान अभिभूत हो गए. प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कलाकारों के साथ कदम ताल मिलाकर भरपूर उत्साह वर्धन किया. देर शाम सभी मेहमान होटल में पहुंच गए. जहां पर डिनर करेंगे. इसके बाद रात्रि में रुकेंगे. इसके बाद सुबह आगरा से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.