आगरा: जनपद के बाह थाना क्षेत्र के रुदमुली गांव में एक महिला की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी है. पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
जनपद के रुदमुली गांव निवासी राकेश के घर के बाहर समरसेबल पंप के लिए बोरिंग खुदाई का कार्य चल रहा था. देर रात तक हुए खुदाई के इस काम के बाद जब सभी लोग सोने चले गए तो सामान की देख-रेख के लिए राकेश की पत्नी मिथिलेश बाहर ही सो गई.
पढ़ें: आगरा में चुनावी संघर्ष में बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने किया ये दावा
सुबह जब गांव के प्रधान वोट मांगने के लिए उनके घर पहुंचे तो उन्होंने ने ही खून से लथपथ मिथिलेश का शव देखा. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार वालों के अनुसार हत्या धारदार कुल्हाड़ी से की गई है. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घरवालों के अनुसार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.