ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला महिला का शव, पति बोला दुष्कर्म के बाद हुई हत्या - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही है. पुलिस ने शव को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फंदे से लटकता मिला महिला का शव.
फंदे से लटकता मिला महिला का शव.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:45 PM IST

आगरा: जिले में बाह थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला का शव गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद से सनसनी का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रकरण की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी जगमोहन बटोला.

जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि इलाके में एक महिला बुधवार शाम को अचानक गायब हो गई. इस पर परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे. गुरुवार सुबह महिला का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

पति ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
महिला के पति का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गृह क्लेश की बात भी आ रही सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला के घर में किसी बात को लेकर गृह क्लेश भी चल रहा था. इसी बात से नाराज महिला ने आत्महत्या की है. पुलिस अब महिला की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी जगमोहन बटोला ने बताया कि महिला का शव साड़ी से बने फंदे में पेड़ से लटका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोर्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: जिले में बाह थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला का शव गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद से सनसनी का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रकरण की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी जगमोहन बटोला.

जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि इलाके में एक महिला बुधवार शाम को अचानक गायब हो गई. इस पर परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे. गुरुवार सुबह महिला का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

पति ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
महिला के पति का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गृह क्लेश की बात भी आ रही सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला के घर में किसी बात को लेकर गृह क्लेश भी चल रहा था. इसी बात से नाराज महिला ने आत्महत्या की है. पुलिस अब महिला की हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी जगमोहन बटोला ने बताया कि महिला का शव साड़ी से बने फंदे में पेड़ से लटका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोर्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.