ETV Bharat / state

आगरा: जंगली जानवर ने किशोर पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर - थाना पिनाहट

यूपी के आगरा में पशु चराने गए 15 वर्षीय किशोर पर जंगली जानवर ने हमला बोल दिया. घायल किशोर का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं जानवर को पकड़ने के लिए वनकर्मियों ने 10 किलोमीटर एरिया में सर्च अभियान चलाया, मगर जंगली जानवर नहीं मिल सका. ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जंगली जानवर को पकड़ने पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम.
जंगली जानवर को पकड़ने पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 11:55 AM IST

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली के पास शुक्रवार को चंबल नदी के बीहड़ में पशु चराने गए किशोर पर जंगली जानवर हायना (लकड़बग्घा) ने हमला बोल दिया. हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के अगले दिन वन कर्मियों ने सुबह से लेकर शाम तक जानवर को खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जंगली जानवर द्वारा किशोर पर हमले के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित गांव विप्रावली के पास रवि (15) पुत्र रामभजन पशु चराने चंबल नदी के बीहड़ में गया था. पशु चराने के दौरान बीहड़ में लकड़बग्घे ने किशोर पर जानलेवा हमला बोल दिया. जानवर के हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर की चीख-पुकार सुनकर बीहड़ में पशु चरा रहे अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने लाठी-डंडा लेकर किशोर के पास से जानवर को बीहड़ में खदेड़ दिया. घायल अवस्था में किशोर को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से किशोर की गंभीर हालत होने पर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों में दहशत के चलते वन विभाग की टीम शनिवार को चंबल के बीहड़ में करीब 10 किलोमीटर एरिया को जानवर को पकड़ने के लिए सर्च किया, लेकिन जानवर नहीं मिल सका.

बता दें कि जंगली जानवर की दहशत से ग्रामीणों ने बीहड़ में जाना बंद कर दिया है. शनिवार को एकत्रित वन कर्मियों ने चंबल के बीहड़ में 10 किलोमीटर एरिया को जानवर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. पूरा दिन सुबह से शाम तक वन कर्मी जानवर को खोजते रहे मगर जानवर का कुछ पता नहीं चल सका. वन कर्मियों का कहना है कल भी जानवर को खोजने के लिए सर्चिंग जारी रहेगी.

आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली के पास शुक्रवार को चंबल नदी के बीहड़ में पशु चराने गए किशोर पर जंगली जानवर हायना (लकड़बग्घा) ने हमला बोल दिया. हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के अगले दिन वन कर्मियों ने सुबह से लेकर शाम तक जानवर को खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. जंगली जानवर द्वारा किशोर पर हमले के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित गांव विप्रावली के पास रवि (15) पुत्र रामभजन पशु चराने चंबल नदी के बीहड़ में गया था. पशु चराने के दौरान बीहड़ में लकड़बग्घे ने किशोर पर जानलेवा हमला बोल दिया. जानवर के हमले से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. किशोर की चीख-पुकार सुनकर बीहड़ में पशु चरा रहे अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने लाठी-डंडा लेकर किशोर के पास से जानवर को बीहड़ में खदेड़ दिया. घायल अवस्था में किशोर को सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से किशोर की गंभीर हालत होने पर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया. वहीं ग्रामीणों में दहशत के चलते वन विभाग की टीम शनिवार को चंबल के बीहड़ में करीब 10 किलोमीटर एरिया को जानवर को पकड़ने के लिए सर्च किया, लेकिन जानवर नहीं मिल सका.

बता दें कि जंगली जानवर की दहशत से ग्रामीणों ने बीहड़ में जाना बंद कर दिया है. शनिवार को एकत्रित वन कर्मियों ने चंबल के बीहड़ में 10 किलोमीटर एरिया को जानवर को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. पूरा दिन सुबह से शाम तक वन कर्मी जानवर को खोजते रहे मगर जानवर का कुछ पता नहीं चल सका. वन कर्मियों का कहना है कल भी जानवर को खोजने के लिए सर्चिंग जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.