आगरा: जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों के चलते मुकेश नाम के मैकेनिक को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, मुकेश की पत्नी का उसके पड़ोस में रहने वाले अरुण नाम के युवक के साथ अवैध संबंध था.
इस बात का खुलासा मंगलवार की रात को हुआ, जब मुकेश नशे में धुत था तो उसी समय अरुण घर आया था. इस दौरान मुकेश ने अरुण को उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और गुस्से में मधु की पिटाई करनी शुरू कर दी. जब मुकेश शोर मचाने लगा तो अरुण ने उसे नीचे गिराकर गला दबा दिया. तो वहीं मधु ने मुकेश के पैर दबा दिये. इससे मुकेश की मौत हो गई.
बुधवार सुबह पुलिस को मुकेश की हत्या की खबर मिली तो एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई. इस बीच पुलिस को हत्या का शक मुकेश की पत्नी मधु पर हुआ और उन्होंने उसकी कॉल डिटेल निकलवाई. इसमें खुलासा हुआ कि मधु का उसके पड़ोसी अरुण के साथ अवैध संबंध चल रहा है. इस दौरान पुलिस ने अरुण और मधु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया.
खुद मचाया शोर, बुलाई पुलिस
मैकेनिक मुकेश का दो मंजिला घर है, जिसमें वह, उसकी पत्नी मधु, 20 वर्षीय बेटा अंकुश, अभिषेक और बेटी पूजा के साथ रहता था. मधु ने पहले पुलिस को बयान दिया था कि रात को उसके तीनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. इस दौरान वह और मुकेश एक कमरे में थे. जब सुबह उसकी आंख खुली तो देखा मुकेश का शरीर ठंडा पड़ा हुआ है. इसके बाद वह चिल्ला उठी और मुकेश के मौत की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस का पत्नी पर गहराया संदेश
एसपी सिटी ने बताया कि मुकेश का शव चारपाई पर पड़ा था. उसके गले पर निशान थे. रात को कोई बाहर वाला घर पर नहीं आया था. सवाल मन में यह उठा की आखिर यह हत्या हुई कैसे? इसे लेकर पुलिस का पहला शक मधु पर गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में मुकेश के रिश्तेदारों ने भी मधु की तरफ ही हत्या का शक जताया. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में हत्या का खुलासा किया.
कॉल डिटेल से सुलझी गुत्थी
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हत्या की जांच के लिए मधु की कॉल डिटेल निकलवाई गई, जहां इस बात का खुलासा हुआ कि मधु, उसके पड़ोसी अरुण से बातचीत करती है. इस दौरान पुलिस ने अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू की, जहां पूछताछ में पता चल गया कि मधु और अरुण ने ही मिलकर मुकेश की हत्या की है.