आगरा: 14 अगस्त को जनपद मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढहरुआ मोड़ के समीप गैस एजेंसी के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपत्ति के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमें प्रेमपाल सिंह गोला गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए घायल युवक की पत्नी और उसके प्रेमी के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पत्नी अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारना चाहती थी. इसीलिए प्रेमी एक शूटर के साथ प्रेमपाल सिंह की हत्या करने पहुंचा था.
दरअसल, 14 अगस्त को प्रेमपाल सिंह गोला पुत्र शंकरलाल अपनी पत्नी प्रीति उर्फ ललितेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी ससुराल आगरा से अपने गांव जनपद मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के ऐठपुरा आ रहा था. इसी दौरान जैसे ही दोनों पति-पत्नी ढहरुआ मोड़ के समीप गैस एजेंसी के सामने पहुंचे. इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने प्रेमपाल की मोटरसाइकिल के सामने अपनी मोटरसाइकिल लगा कर आंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक गोली प्रेमपाल सिंह के कंधे में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
प्रेमपाल की पत्नी ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने मथुरा से लेकर आगरा तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें यह बात सामने आई कि प्रेमपाल सिंह की ससुराल से लेकर मथुरा तक दो बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब दोनों बाइक सवार युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
तो यह बात सामने आई कि प्रेमपाल की पत्नी ने अपने प्रेमी योगेंद्र को अपने पति की हत्या करने के लिए बुलाया था. इसके चलते योगेंद्र अपने साथ शूटर चौब सिंह को लेकर प्रेमपाल की हत्या करने के लिए पहुंचा था. हमला करते ही ग्रामीणों को एकत्रित होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने प्रेमी उसके साथी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति अपने ससुराल से अपनी बीवी और बच्चों को मोटरसाइकिल से लेकर अपने गांव आ रहा था. रास्ते में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसे गोली मारी गई थी. गोली युवक के कंधे में जा लगी. इस संबंध में थाना जमुनापार पर 307 का अभियोग पंजीकृत किया गया था.
थाना जमुनापार पुलिस ने इस घटना से संबंधित दो अभियुक्तों को जो कि घायल प्रेमपाल सिंह के ससुराल के रहने वाले है उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी के आधार पर प्रेमपाल सिंह की पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.