आगराः कमिश्नरेट पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए हैं. इसमें राजस्थान के पाक सरहदी जिला बीकानेर के दो शूटर और बाह (आगरा) के दो शूटर हैं. आगरा कमिश्नरेट पुलिस का दावा है कि शूटर्स ने जयपुर के 'जी क्लब होटल' के मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग की थी, लेकिन जो लेटर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के पास है वो आगरा कमिश्नरेट पुलिस और शहर के कारोबारियों की धड़कन बढ़ा रहा है.
दरअसल शूटर्स ने लेटर में लिखा था कि, 'सबका नंबर आएगा'. आगरा में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मजबूत नेटवर्क है. यहां पर हथियार से लेकर शूटर्स भी हैं. ऐसे में पुलिस अब गिरफ्तार शूटर्स से आगरा नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है. कहीं आगरा में भी शूटरों ने कारोबारियों या होटल संचालकों को चिन्हित तो नहीं कर लिया था. ऐसे ही तमाम सवाल हैं, जिनके बारे में पुलिस टीमें पूछताछ कर रही हैं.
जयपुर में होटल 'G Club Hotel' और 'Days' के मालिक अक्षय गुरनानी निवासी आदर्श नगर फंटियर कॉलोनी जयपुर को व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल करके 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने पर अक्षय गुरनानी 28 जनवरी 2023 की रात 11:50 बजे पर फायरिंग की गई थी. यह फायरिंग तब की गई थी, जब अक्षय गुरनानी होटल रेडिसन ब्लू से निकलकर अपने होटल 'Days' में जा रहे थे. बदमाशों ने अक्षय गुरनानी और उनके होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसका मुकदमा जयपुर कमिश्नरेट के थाना जवाहर सर्किल पर मुकदमा लिखा गया था. एक लेटर भी गैंग ने भेजा था. सीसीटीवी फुटेज और फेसबुक पर लिखे 'राम राम जयपुर' मैसेज से शूटर्स चिन्हित किए गए हैं.
हर एंगल और तथ्य पर पूछताछ
डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की जवाहर सर्किल थाना पुलिस के इनपुट पर जैतपुर थाना क्षेत्र में आगरा कमिश्नरेट पुलिस और स्वाट टीम ने कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार शूटर बीकानेर की एमपी कॉलोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, बीकानेर की रामपुरा बस्ती निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद्र रजवार, डिफेंस कालोनी बाह (आगरा) निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और बड़ा गांव, बाह (आगरा) निवासी भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा हैं.
चारों शूटर से हर एंगल और तथ्यों पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में शूटर्स ने 28 जनवरी-2023 को जयपुर स्थिति होटल 'G Club Hotel' और 'Days' के मालिक अक्षय गुरनानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना कबूला है. शूटर्स से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में आगरा से कितने लोग जुड़े हैं. वे कौन-कौन हैं? गैंग के नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है.
बीहड़ में पनाह से यह बड़ा खतरा
कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसका नेटवर्क राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में है. आगरा में बीहड़ क्षेत्र से गैंग के शूटर्स की गिरफ्तारी और उसमें दो आगरा के शूटर शामिल होने से पुलिस अधिकारियों का सिर चकराया हुआ है. पुलिस अधिकारी भले ही आगरा में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बड़ी वारदात होने से रोकने का दावा किया जा रहा है. मगर, पुलिस टीमें लगातार शूटर्स से आगरा के किसी बड़े कारोबारी या होटल संचालक से रंगदारी मांगने या धमकाने जैसे एंगल पर पूछताछ कर रहे हैं.
आशंका यह भी है कि, कहीं बेरोजगारी के चलते युवा गैंग के नेटवर्क में जुड़ हैं. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने बीहड़ में अपना नेटवर्क क्यों खड़ा किया है, तो वो नाक में दम कर देगा. ऐसे ही तमाम सवाल हैं. जिसके बारे में चारों शूटर से अलग अलग पूछताछ की जा रही है. शूटरों के मोबाइल रिकार्ड खंगाला जा रहा है.
हथियार के बूते पर करते हैं वसूली
जयपुर पुलिस के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात लारेंस विश्नोई के गुर्गे हथियारों के दम पर रंगदारी वसूलते हैं. गैंग का सरगना जेल में रहकर आदेश देता है. इसके बाद गैंग के किसी गुर्गे क्या करना है ? कौन टारगेट है? फिर, घटना के बाद सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेता है. ताकि, जिसे निशाना बनाया गया है. वो और ज्यादा डर जाए. लारेंस विश्नोई गैंग का नाम आते ही उसके होश उड़ जाते हैं. फिर, सोशल मीडिया पर गैंग का ऐलान पढ़कर उसके पसीने छूट जाते हैं.
पढ़ेंः Agra News : पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर