आगरा: एत्मादपुर नगर में लॉकडाउन के बाद पहली बार बिना अनुमति के साप्ताहिक बाजार लगाया गया. बाजार में सैकड़ों की संख्या में आए ग्राहकों ने कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस संबंध में एसडीएम ने अनुमति ना देने की बात कही है.
एत्मादपुर के रामलीला मैदान में हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जाता था. इसे कोरोना काल के चलते स्थगित कर दिया गया था, लेकिन शनिवार को यह बाजार बिना अनुमति के ही लगवा दिया गया. इसमें दूर-दूर से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई. ज्यादातर दुकानों के पास मौजूद ग्राहक और दुकानदार मास्क न लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
इस संबंध में एत्मादपुर उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि बाजार लगाने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. अगर बाजार लगाया गया है तो यह नियम के विरुद्ध है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने भी बाजार लगाने की किसी भी तरह की अनुमति देने से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: एक्शन में आगरा नगर निगम, 6 सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त