ETV Bharat / state

मौसम अपडेट: रविवार को यूपी का सबसे गर्म शहर रहा आगरा

यूपी में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. रविवार को ताजनगरी आगरा यूपी का सबसे गर्म शहर रहा. इसके अलावा अलीगढ़, दूसरा और झांसी तीसरा सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं.

गर्मी
गर्मी
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 8:32 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा रविवार को यूपी का सबसे गर्म शहर रहा. दिनभर लू चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. ताजनगरी का रविवार को अधिक्तम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. जहां का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं झांसी प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा, जहां रविवार को अधिक्तम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

सोमवार को भी आसमान से बरसेगी आग

बता दें कि, दो दिन से ताजनगरी में काफी लू चल रही है. शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. रविवार को सुबह दस बजे के बाद सूरज आसमान से आग बरसाने लगा. इसके बाद लू चली तो लोग बेहाल हो गए. शनिवार के मुकाबले रविवार को शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस के अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. उधर, सोमवार को भी गर्मी कम होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिनभर लू चलने और धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है.

गर्मी से तप रही ताजनगरी
बीते सप्ताह की बात करें तो ताजनगरी का अधिक्तम तापमान दो दिन प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं, सूबे के तीन अधिकतम तापमान वाले शहर में ताजनगरी लगातार 15 दिन से शामिल है. लू की वजह से आगरा के आसपास के शहरों में भी तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

रविवार को यूपी के शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
आगरा43.425.6
अलीगढ़40.427.0
झांसी40.327.7
प्रयागराज40.325.0
कानपुर40.228.4

इसे भी पढ़ें : बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

आगरा: ताजनगरी आगरा रविवार को यूपी का सबसे गर्म शहर रहा. दिनभर लू चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. ताजनगरी का रविवार को अधिक्तम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. जहां का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं झांसी प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा, जहां रविवार को अधिक्तम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

सोमवार को भी आसमान से बरसेगी आग

बता दें कि, दो दिन से ताजनगरी में काफी लू चल रही है. शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. रविवार को सुबह दस बजे के बाद सूरज आसमान से आग बरसाने लगा. इसके बाद लू चली तो लोग बेहाल हो गए. शनिवार के मुकाबले रविवार को शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस के अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. उधर, सोमवार को भी गर्मी कम होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिनभर लू चलने और धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान जताया है.

गर्मी से तप रही ताजनगरी
बीते सप्ताह की बात करें तो ताजनगरी का अधिक्तम तापमान दो दिन प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं, सूबे के तीन अधिकतम तापमान वाले शहर में ताजनगरी लगातार 15 दिन से शामिल है. लू की वजह से आगरा के आसपास के शहरों में भी तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

रविवार को यूपी के शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
आगरा43.425.6
अलीगढ़40.427.0
झांसी40.327.7
प्रयागराज40.325.0
कानपुर40.228.4

इसे भी पढ़ें : बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.