ETV Bharat / state

ताजगंज और नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन से 48 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति

आगरा में जलकल विभाग ताजगंज और नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन को सप्लाई देने वाली बड़ी पाइप लाइन को बदलने का काम करने वाला है. इसके चलते 48 घंटे तक जलापूर्ति बंद रहेगी. इससे करीब सवा दो लाख लोग प्रभावित होंगे.

ताजगंज और नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन से 48 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति
ताजगंज और नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन से 48 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:22 AM IST

आगरा: जलकल विभाग जल्द ही ताजगंज और नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन को सप्लाई देने वाली बड़ी पाइप लाइन बदलने का काम करेगा. जलकल की ओर से पाइपलाइन बदलने का काम 8 जनवरी और 9 जनवरी को होगा. इसलिए आठ जनवरी की सुबह ताजगंज, विभव नगर, मधु नगर, नौलक्खा, नामनेर, विभव नगर, ईदगाह, पुरानी मंडी, बसई कलां, ताजनगरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति होगी. मगर, आठ जनवरी को दोपहर से पाइप लाइन का काम शुरू हो जाएगा. इस वजह से नौ जनवरी की की शाम तक इन क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी. इससे करीब सवा दो लाख से ज्यादा जनता परेशान होगी.

यहां पर बदली जाएगी पाइपलाइन
इसके साथ ही इन्हीं दो दिन में जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से निकली 800 मिमी व्यास की सदर्न पाइप लाइन को आगरा किला के पास मंटोला नाला के ऊपर बदलने का काम किया जाएगा. यह पाइपलाइन बहुत समय से लीकेज थी. जिससे हजारों लीटर पानी बहता था.

टैंकर से करेंगे पेयजल आपूर्ति
जलकल के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि, मंटोला नाला के ऊपर से जा रही पाइप लाइन को बदलने में ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए लोगों से अपील है कि, पहले ही पानी का भंडारण करके रख लें. जहां पर भी इन दोनों दिन पानी की दिक्कत होगी. वहां पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी. शहर में पुरानी पाइप लाइन बदलने का काम तेजी से चल रहा है. बीते दिनों कमलानगर और अन्य क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रही. अब ताजगंज और नौलक्खा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बंद की जा रही है.

आगरा: जलकल विभाग जल्द ही ताजगंज और नौलक्खा जोनल पंपिंग स्टेशन को सप्लाई देने वाली बड़ी पाइप लाइन बदलने का काम करेगा. जलकल की ओर से पाइपलाइन बदलने का काम 8 जनवरी और 9 जनवरी को होगा. इसलिए आठ जनवरी की सुबह ताजगंज, विभव नगर, मधु नगर, नौलक्खा, नामनेर, विभव नगर, ईदगाह, पुरानी मंडी, बसई कलां, ताजनगरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति होगी. मगर, आठ जनवरी को दोपहर से पाइप लाइन का काम शुरू हो जाएगा. इस वजह से नौ जनवरी की की शाम तक इन क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी. इससे करीब सवा दो लाख से ज्यादा जनता परेशान होगी.

यहां पर बदली जाएगी पाइपलाइन
इसके साथ ही इन्हीं दो दिन में जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से निकली 800 मिमी व्यास की सदर्न पाइप लाइन को आगरा किला के पास मंटोला नाला के ऊपर बदलने का काम किया जाएगा. यह पाइपलाइन बहुत समय से लीकेज थी. जिससे हजारों लीटर पानी बहता था.

टैंकर से करेंगे पेयजल आपूर्ति
जलकल के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि, मंटोला नाला के ऊपर से जा रही पाइप लाइन को बदलने में ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए लोगों से अपील है कि, पहले ही पानी का भंडारण करके रख लें. जहां पर भी इन दोनों दिन पानी की दिक्कत होगी. वहां पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी. शहर में पुरानी पाइप लाइन बदलने का काम तेजी से चल रहा है. बीते दिनों कमलानगर और अन्य क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रही. अब ताजगंज और नौलक्खा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बंद की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.