आगरा: यमुनापार में सालों से पानी का संकट गहराया हुआ है. यहां के लोगों को रोजाना पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. थाना खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय में सालों पहले बड़े-बड़े ट्यूबवेल लगाए गए थे, जिनसे यमुनापार के लोगों को पानी की सप्लाई पहुंचती थी. वाटर वर्क्स से आ रही 28 इंच की पाइप लाइन में भी कई जगह लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.
बता दें कि यमुनापार के लोगों के लिए नाई की सराय पर ट्यूबवेल योजना की शुरुआत हुई थी, जिसमें करीब 16 ट्यूबवेल लगाए गए थे. बताया गया कि तीन ट्यूबबेल खराब होने की वजह से शुक्रवार सुबह हजारों लोगों को पानी नहीं मिल पाया. दूसरी तरफ जीवनी मंडी जलकल विभाग से यमुनापार के लिए आई पाइप लाइन में भी कई जगह लीकेज हो गए हैं. इससे हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है.
![आगरा में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-water-is-being-lost-from-leakage-pipeline-pkg-upc10142_10102020144529_1010f_1602321329_486.jpg)
टैंकर के भरोसे रहते हैं क्षेत्रीय लोग
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हमें पानी खरीदने के लिए टैंकर का इंतजार करना पड़ता है, जिसमें महीने में करीब 3 हजार का खर्चा आता है. उनका कहना है कि जिस दिन टैंकर नहीं आता, उस दिन पानी के लिए काफी समस्या होती है.