ETV Bharat / state

जानें ताजनगरी में बर्तन लेकर क्यों भटक रहे लोग, तड़के से लगा रहे लाइन - आगरा समाचार

ताजनगरी फिर से पेयजल संकट का सामना कर रही है. लोगों को पानी की जरूरत पूरी करने के लिए तड़के से लाइन में लगना पड़ रहा है. तापमान में गिरावट के बाद भी ताजनगरी में पेयजल संकट क्यों गहराया और कब तक यह बना रहेगा, इसकी पड़ताल करती यह रिपोर्ट.

agra news
ताजनगरी में पानी की किल्लत.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 2:27 AM IST

आगराः ताजनगरी में पानी का संकट फिर गहरा गया है. गंगाजल की आपूर्ति बंद होने से आधे से ज्यादा शहर में पेयजल आपूर्ति मंगलवार सुबह भी नहीं हुई. कोई पानी की व्यवस्था करने के लिए सुबह चार बजे जागा तो कोई एक किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाया. इसके साथ ही लोगों ने टैंकर से भी पानी मंगवाया. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या अब रोज की बात हो गई है.

इसलिए नहीं हो रही आपूर्ति
अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम 16 अक्टूबर से चल रहा है. इसलिए बुलन्दशहर के पालड़ा फॉल से आगरा को गंगाजल की आपूर्ति बंद है. अभी मध्य गंगा कैनाल से पालड़ा फॉल को गंगाजल नहीं मिला है. इससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. मंगलवार सुबह लाखों की आबादी पानी के लिए जद्दोजहद में लग गई.

सिर्फ टैंकर का सहारा
सोमवार सुबह और मंगलवार को कई जगह पानी नहीं आया. इसकी वजह से लोगों को अपने-अपने बर्तन लेकर सुबह ही टैंकर की तरफ दौड़ लगानी पड़ी. लोगों को इसके लिए पैसे भी चुकाने पड़े. पानी न आने पर सिर्फ प्राइवेट टैंकर ही लोगों का सहारा है.

जनप्रतिनिधि उठा चुके हैं आवाज
जनप्रतिनिधियों ने कई बार शहर में पानी की समस्या का मुद्दा उठाया है, लेकिन अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे. लोगों के लिए पेयजल का कोई भी स्थाई इंतजाम नहीं किया जा रहा.

पाइप लाइन की भी स्तिथि है खराब
जल संस्थान द्वारा डाली गई पाइप लाइन सालों पुरानी हो चुकी है. इसकी वजह से पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज की समस्या आ रही है. पाइप लाइन में लीकेज होने से लोगों के घरों में या तो पानी पहुंच ही नहीं पाता और अगर पहुंचता भी है तो सही से प्रेशर नहीं आता. इससे घरों में लगे टिल्लू पंप भी आए दिन खराब होते रहते हैं.

24 घंटे और लगेंगे
प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता का कहना है की मध्य गंगा कैनाल से बुलंदशहर पालड़ा फॉल के लिए पानी छोड़ दिया गया है, जिसके आगरा तक पहुंचने में अभी 24 घंटे का समय और लगेगा.

आगराः ताजनगरी में पानी का संकट फिर गहरा गया है. गंगाजल की आपूर्ति बंद होने से आधे से ज्यादा शहर में पेयजल आपूर्ति मंगलवार सुबह भी नहीं हुई. कोई पानी की व्यवस्था करने के लिए सुबह चार बजे जागा तो कोई एक किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाया. इसके साथ ही लोगों ने टैंकर से भी पानी मंगवाया. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या अब रोज की बात हो गई है.

इसलिए नहीं हो रही आपूर्ति
अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम 16 अक्टूबर से चल रहा है. इसलिए बुलन्दशहर के पालड़ा फॉल से आगरा को गंगाजल की आपूर्ति बंद है. अभी मध्य गंगा कैनाल से पालड़ा फॉल को गंगाजल नहीं मिला है. इससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. मंगलवार सुबह लाखों की आबादी पानी के लिए जद्दोजहद में लग गई.

सिर्फ टैंकर का सहारा
सोमवार सुबह और मंगलवार को कई जगह पानी नहीं आया. इसकी वजह से लोगों को अपने-अपने बर्तन लेकर सुबह ही टैंकर की तरफ दौड़ लगानी पड़ी. लोगों को इसके लिए पैसे भी चुकाने पड़े. पानी न आने पर सिर्फ प्राइवेट टैंकर ही लोगों का सहारा है.

जनप्रतिनिधि उठा चुके हैं आवाज
जनप्रतिनिधियों ने कई बार शहर में पानी की समस्या का मुद्दा उठाया है, लेकिन अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे. लोगों के लिए पेयजल का कोई भी स्थाई इंतजाम नहीं किया जा रहा.

पाइप लाइन की भी स्तिथि है खराब
जल संस्थान द्वारा डाली गई पाइप लाइन सालों पुरानी हो चुकी है. इसकी वजह से पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज की समस्या आ रही है. पाइप लाइन में लीकेज होने से लोगों के घरों में या तो पानी पहुंच ही नहीं पाता और अगर पहुंचता भी है तो सही से प्रेशर नहीं आता. इससे घरों में लगे टिल्लू पंप भी आए दिन खराब होते रहते हैं.

24 घंटे और लगेंगे
प्रोजेक्ट मैनेजर आरके गुप्ता का कहना है की मध्य गंगा कैनाल से बुलंदशहर पालड़ा फॉल के लिए पानी छोड़ दिया गया है, जिसके आगरा तक पहुंचने में अभी 24 घंटे का समय और लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.