आगरा: देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था. देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत से सैकड़ों लोगों की जान चली गई. योगी सरकार अब जनता की पीड़ा और ऑक्सीजन की कमी दूर करने को हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है. प्रदेश भर में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ 855 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि, ऑक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क पूरा हो गया है. जुलाई के पहले सप्ताह में ऑक्सीजन प्लांट वर्किंग में आ जाएंगे.
सीएम योगी ने ऑक्सीजन की कमी दूर करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि 100 बेड के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जरूरी है. इसके साथ ही प्रदेश के 43 जिलों में सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जाएगा. जिससे आने वाली कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत न हो.
योगी सरकार में जिले के बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रदेश भर में 500 करोड़ रुपए की लागत से 855 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हुआ है. आगरा में खंदौली सीएचसी, सैंया सीएचसी और बरौली अहीर सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का काम चल रहा है.
निजी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट अनिवार्य
योगी सरकार प्रदेश को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. इसलिए यूपी सरकार की ओर से 100 बेड से ऊपर वाले सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत आगरा के एसएनएमसी जिला अस्पताल, लेडी लॉयल अस्पताल और मानसिक आरोग्य संस्थान में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट
योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) स्तर पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की शुरुआत की है. जिसके तहत प्रदेश के 855 सीएससी पर 500 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जिससे कोरोना की तीसरी लहर आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना न करना पड़े. आगरा में ग्रामीण क्षेत्र के सैंया, खंदौली और बरौली अहीर सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा हो गया है. योगी सरकार की ओर से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट लगाने के लिए 15% अनुदान दिया जा रहा है. इसे बनाने में खर्चा अधिक आता है. इसलिए आगरा में किसी ने भी एलएमओ बनाने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है.
जुलाई के पहले सप्ताह में एक्टिव हो जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट
सीएमओ डॉ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि जिले में बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के बनाए जाने का 80 से 90% काम पूरा हो गया है. जिले के सीएचसी, जिला अस्पताल, लेडी लायल अस्पताल और एसएन मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का तेजी से काम चल रहा है. सीएचसी खंदौली और सीएचसी सैंया में ऑक्सीजन प्लांट आ गया है. सिविल वर्क पूरा हो गया है, दो या तीन दिन में प्लांट लग जाएंगे. बरौली अहीर सीएचसी पर जल्द ऑक्सीजन प्लांट आ जाएगा. ऐसे ही जिला अस्पताल, लेडी लायल अस्पताल और एसएन मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट जुलाई के पहले सप्ताह में एक्टिव करने की प्लानिंग है.
आगरा में यहां पर लग रहे ऑक्सीजन प्लांट
1. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी
2. आगरा जिला अस्पताल
3. महिला जिला अस्पताल
4. एसएन मेडिकल कॉलेज का टीबी विभाग
5. मानसिक अस्पताल
6. सीएचसी सैंया
7. सीएचसी खंदौली
8. सीएचसी बरौली अहीर