ETV Bharat / state

आगरा : चुनाव के बाद मंडी परिसर में रखे गए वीवीपैट, व्यापारियों में आक्रोश

आगरा में चुनाव के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में रखे जाने से व्यापारियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे हमारा धंधा चौपट हो रहा है.

मंडी परिसर में ईवीएम और वीवीपैट रखे जाने से व्यापारियों में आक्रोश
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 12:30 PM IST

आगरा : जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इसके बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक कोई भी व्यापारी मंडी परिसर में कारोबार नहीं कर सकता है. इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है.

मंडी परिसर में ईवीएम और वीवीपैट रखे जाने से व्यापारियों में आक्रोश

व्यापारियों ने कहा कि कारोबार चौपट हो जाएगा

  • जिले में मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में रखा गया है.
  • इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है.
  • उनका कहना है कि उनका धंधा चौपट हो रहा है.
  • व्यापारियों का कहना है कि उनके खाद्यान्न भी सड़ सकते हैं.
  • प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक आप अपने खाद्दान को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर लें.
  • व्यापारियों ने आला अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
  • प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मंडी परिसर खाली करना बहुत जरुरी है.

व्यापार समिति के मंत्री नरेश चंद्र गोयल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मंडी का अधिग्रहण कर लिया गया है. ऐसे में हमारा कारोबार चौपट हो रहा है.
नरेश चंद्र गोयल, व्यापार समिति मंत्री

व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि गोदाम और दुकानों में माल भरा हुआ है. ऐसे में 35 दिन में तो उनका खाद्यान्न सड़ गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
जयप्रकाश अग्रवाल, व्यापार समिति अध्यक्ष

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार का कहना है कि पहले ही मंडी के सभी व्यापारियों को इस बारे में अवगत करा दिया था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम किसी को अंदर नहीं जाने दे सकते.
एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी

आगरा : जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इसके बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक कोई भी व्यापारी मंडी परिसर में कारोबार नहीं कर सकता है. इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है.

मंडी परिसर में ईवीएम और वीवीपैट रखे जाने से व्यापारियों में आक्रोश

व्यापारियों ने कहा कि कारोबार चौपट हो जाएगा

  • जिले में मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में रखा गया है.
  • इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है.
  • उनका कहना है कि उनका धंधा चौपट हो रहा है.
  • व्यापारियों का कहना है कि उनके खाद्यान्न भी सड़ सकते हैं.
  • प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक आप अपने खाद्दान को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर लें.
  • व्यापारियों ने आला अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
  • प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मंडी परिसर खाली करना बहुत जरुरी है.

व्यापार समिति के मंत्री नरेश चंद्र गोयल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मंडी का अधिग्रहण कर लिया गया है. ऐसे में हमारा कारोबार चौपट हो रहा है.
नरेश चंद्र गोयल, व्यापार समिति मंत्री

व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि गोदाम और दुकानों में माल भरा हुआ है. ऐसे में 35 दिन में तो उनका खाद्यान्न सड़ गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
जयप्रकाश अग्रवाल, व्यापार समिति अध्यक्ष

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार का कहना है कि पहले ही मंडी के सभी व्यापारियों को इस बारे में अवगत करा दिया था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम किसी को अंदर नहीं जाने दे सकते.
एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी

Intro:आगरा.
जिले की दोनों ही लोकसभा सीट पर शांतिपूर्वक मतदान होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा हुआ है. जिला प्रशासन मंडी परिसर का अधिगृहण किया था. अब सभी व्यापारियों को निर्देश दिया है कि जब तक काउंटिंग नहीं हो जाती तब तक कोई भी व्यापारिक मंडी परिसर में कारोबार नहीं कर सकता है. अब इससे व्यापारी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. व्यापारियों का कहना है कि उनका कारोबार चौपट हो जाएगा. इतना ही नहीं उनके खाद्यान्न भी सड़ सकते हैं. इसको लेकर व्यापारियों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है. वहीं, जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मंडी परिसर खाली करना बहुत जरुरी है. हम ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.


Body:आगरा- फिरोजाबाद रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर को जिला प्रशासन ने पूर्व के सालों की तरह ईवीएम और वीवीपैट के लिए स्ट्रांग रूम बनाने को अधिकृत किया. इसके बाद ईवीएम की जांच पड़ताल समेत तमाम अन्य कार मार्च 2019 मंडी परिसर में शुरू हुए और इसके बाद से ही ईवीएम और चुनाव संबंधी तमाम अन्य सामान को मंडी परिसर में रखा गया. जिला प्रशासन ने पूरे मंडी परिसर में गोदाम और संस्थान के सभी के व्यापारियों को कहा था कि जब तक वोटों की काउंटिंग नहीं हो जाती तब तक हुए यहां से अपना कारोबार नहीं कर सकते हैं. अपने गोदामों में ऐसे खाद्यान्न जो खराब हो सकते हैं. उन्हें कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर लें.
आगरा व्यापार समिति के मंत्री नरेश चंद्र गोयल ने बताया कि मंडी परिसर 350 दुकान और गोदाम को व्यापारियों को आवंटित किया गया है. सभी का व्यापारी उपयोग कर रहे हैं. उनका गोदाम और दुकानों में माल भरा हुआ है. ऐसे में अब 35 दिन तक हम को मंडी से दूर रखा जाएगा. इस वजह से हमारा कारोबार चौपट हो जाए. व्यापारियों का करोड़ों और अरबों रुपए का सामान यहां पर रखा हुआ है. और वह यहीं रहेगा तो उन्हें नुकसान होगा. खाद्यान्न भी खराब होगा. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है.
आगरा व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मंडी का अधिग्रहण किया गया. लेकिन चुनाव के बाद जैसे ही ईवीएम और वीवीपैट गुरुवार रात पहुंची. उसके बाद जिला अधिकारी ने एक फरमान जारी किया और कहा अब आप यहां पर कोई कारोबार नहीं कर सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर आपके कोई भी आवाजाही नहीं रहेगी. आप लोगों को बाहर ही रहना पड़ेगा. जो आपके खाद्यान्न ऐसे हैं जो खराब हो सकते हैं, उन्हें शुक्रवार देर शाम तक अपने स्टोर रूम से बाहर निकाल लीजिए. ऐसे में हम कहां जाएं. हमने पहले ही अपने दुकानों को खाली करके अन्य दुकानों में माल शिफ्ट किया था. यहां से खाद्यान्न अगर दूसरी जगह नहीं पहुंचेंगे तो वहां भी कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. हमने इस बारे में जिला प्रशासन अन्य अधिकारियों से भी संपर्क किया है.
जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार का कहना है कि पहले ही मंडी के सभी व्यापारियों को इस बारे में अवगत करा दिया था, कि जब तक वोटों की काउंटिंग नहीं हो जाती तब तक यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से उनके वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. अब मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट यहां आ चुकी हैं. ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही होगी तोकभी भी कोई भी अफवाह उड़ सकती है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हमने सभी व्यापारियों को निर्देश सभी गोदाम से ऐसा सामान जो खराब नहीं होगा, उसे यहीं रहने दें. बाकी के सामान को यहां से शिफ्ट कर लें. सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा करना पड़ेगा.हम किसी भी तरह का सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं.


Conclusion:पहली बाइट आगरा व्यापार समिति के मंत्री नरेश चंद्र गोयल की. दूसरी बाइट आगरा व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल और तीसरी बाइट जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.