आगरा : जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इसके बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक कोई भी व्यापारी मंडी परिसर में कारोबार नहीं कर सकता है. इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है.
व्यापारियों ने कहा कि कारोबार चौपट हो जाएगा
- जिले में मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में रखा गया है.
- इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है.
- उनका कहना है कि उनका धंधा चौपट हो रहा है.
- व्यापारियों का कहना है कि उनके खाद्यान्न भी सड़ सकते हैं.
- प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक आप अपने खाद्दान को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर लें.
- व्यापारियों ने आला अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
- प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मंडी परिसर खाली करना बहुत जरुरी है.
व्यापार समिति के मंत्री नरेश चंद्र गोयल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मंडी का अधिग्रहण कर लिया गया है. ऐसे में हमारा कारोबार चौपट हो रहा है.
नरेश चंद्र गोयल, व्यापार समिति मंत्री
व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि गोदाम और दुकानों में माल भरा हुआ है. ऐसे में 35 दिन में तो उनका खाद्यान्न सड़ गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
जयप्रकाश अग्रवाल, व्यापार समिति अध्यक्ष
जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार का कहना है कि पहले ही मंडी के सभी व्यापारियों को इस बारे में अवगत करा दिया था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम किसी को अंदर नहीं जाने दे सकते.
एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी