आगरा: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ता एसडीएम खेरागढ़ कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. उन्होंने एक पक्ष पर धार्मिक स्थल की जमीन को घेरने की नीयत से कब्र बनाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की जमीन को खाली करवाया जाए नहीं तो हिंदूवादी संगठन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगा. वहीं, एसडीएम ने उचित कारवाई का भरोसा दिलाते हुए स्वयं मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करने की बात कही है.
मामला खेरागढ़ तहसील के खंड विकास सैंया के थाना इरादत नगर क्षेत्र का है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम खेरागढ़ कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. उनका कहना है कि इरादत नगर के गोहर्रा गांव में बरसों पुराने महादेव मंदिर के पास एक पक्ष के कुछ लोगों ने कब्र बनाकर जमीन को हड़पने की साजिश की है. यह मामला करीब बीस दिन पूर्व का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को दी. सूचना पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उनको माजरा समझ में आया.
यह भी पढ़ें: आगरा जोन के सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंदः एडीजी राजीव कृष्ण
विश्व हिंदू परिषद ने मामला अपने हाथ में लेकर करीब आठ दिन पूर्व खेरागढ़ उप जिला अधिकारी को विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख सतेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर ज्ञापन देकर अवगत कराया था. इस दौरान विहिप के जिला संपर्क प्रमुख सतेंद्र भारद्वाज, जिला मंत्री अचल रावत, रामकुमार तोमर, अशोक त्यागी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. एसडीएम ने मामले की गंभीरता से समझते हुए वीएचपी के कार्यकर्ताओं को मंगलवार को मौके पर पहुंचकर मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने कहा कि अभी हमने एसडीएम से निवेदन करके मामले की कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने आश्वासन देते हुए बुधवार को मौके पर जाने की बात कही है. आगे अगर कोई कारवाई नहीं होती है तो उस पर रणनीति तैयार करके कार्य किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप