आगरा: जिले के कस्बा पिनाहट स्थित रामलीला मैदान के पास खाली पड़ी जमीन पर विवाद खड़ा हो गया है. ग्रामीणों ने चेयरमैन पति सहित कई असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेयरमैन पति और उनके साथियों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-युवतियों और महिलाओं ने निकाली रैली, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कस्बा पिनाहट के रामलीला मैदान के पास स्थित प्राचीन चौगांन मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा किया था. ग्रामीणों के मुताबिक जमीन कई सालों से खाली पड़ी है. चेयरमैन पति सहित अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के विरोध में दो दिन पहले अधिकारियों से मिलकर मामले को अवगत कराने के लिए कहा था. मंगलवार को रामलीला कमेटी पिनाहट के सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम अब्दुल बासित को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रामलीला कमेटी व चौहान वाली माता मंदिर से लगी जमीन में आदिकाल से होली, दंगल, रामलीला, व दाऊजी, मेला का कार्यक्रम होता आ रहा है. पिनाहट के ही कुछ भू-माफिया चेयरमैन पति प्रभाकर गुप्ता, नीरज गुप्ता, धर्म सिंह, रामनरेश, रामवीर, विमला देवी व सीटू ने जमीन पर कब्जा किया है. प्राचीन मंदिर व रामलीला कमेटी की जगह पर कब्जे को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.
ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान रामलीला कमेटी के सदस्य श्याम सुंदर शर्मा, सुरेंद्र पांडे, सतीश जादौन, धर्मेश चतुर्वेदी, राजेश, जितेंद्र कुमार, राकेश, आदि उपस्थित रहे. नगर पंचायत चेयरमैन पति प्रभाकर गुप्ता व अन्य की दलील है कि उन्होंने 6 माह पहले इस जगह का बैनामा कराया है. उनके पास उस जगह से संबंधित सभी कागज मौजूद हैं. राजनैतिक विरोध के कारणों से जमीन कब्जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं.