ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध - जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों प्रदर्शन किया

ताज नगरी की धनौली ग्राम पंचायत के विकास नगर में बुधवार को स्थानीय लोगों ने जल निकासी की समस्या से परेशान होकर मुंडन करवाकर विरोध प्रदर्शन किया.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध
जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 10:43 PM IST

आगरा : ताज नगरी की धनौली ग्राम पंचायत के विकास नगर में बुधवार को स्थानीय लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल, क्षेत्र में जल निकासी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने अपना मुंडन करवाया. उसके बाद मुंडल किए गए बालों को सिरौली रोड के गड्डे में भरे गंदे पानी प्रवाहित कर दिया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने सड़क पर भरे गंदे पानी में स्नान भी किया.

बता दें, कि ब्लॉक अकोला और बिचपुरी की ग्राम पंचायत धनौली व अजीजपुर के बीच सरोली रोड की हालत खस्ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्डे हो गए हैं, जिसमें बरसात का पानी भर जाता है. जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्या होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोग कई बार आला अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध
जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध

इसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है. इसी बात को लेकर आज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में शामिल अंजेश गिरी चौधरी ने बताया, कि उन्होंने अपने बालों को गंदे जलभराव में प्रवाहित करके सरकार को वर्ष 2022 में विदा करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध
जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध

प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों ने गंदे जल में बैठकर विरोध प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने बताया कि सरोली रोड के दोनों ओर जब तक नाला का निर्माण नहीं होगा, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. 4 दिनों तक यदि शासन-प्रशासन नहीं जागा, तो वह भूख हड़ताल करेंगे.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : यूपी पुलिस को अब हिंसा में इस्तेमाल पिस्टल और रिपीटर गन की तलाश

आगरा : ताज नगरी की धनौली ग्राम पंचायत के विकास नगर में बुधवार को स्थानीय लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल, क्षेत्र में जल निकासी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने अपना मुंडन करवाया. उसके बाद मुंडल किए गए बालों को सिरौली रोड के गड्डे में भरे गंदे पानी प्रवाहित कर दिया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने सड़क पर भरे गंदे पानी में स्नान भी किया.

बता दें, कि ब्लॉक अकोला और बिचपुरी की ग्राम पंचायत धनौली व अजीजपुर के बीच सरोली रोड की हालत खस्ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्डे हो गए हैं, जिसमें बरसात का पानी भर जाता है. जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्या होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोग कई बार आला अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध
जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध

इसके बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है. इसी बात को लेकर आज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में शामिल अंजेश गिरी चौधरी ने बताया, कि उन्होंने अपने बालों को गंदे जलभराव में प्रवाहित करके सरकार को वर्ष 2022 में विदा करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध
जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुंडन करवाकर जताया विरोध

प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों ने गंदे जल में बैठकर विरोध प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने बताया कि सरोली रोड के दोनों ओर जब तक नाला का निर्माण नहीं होगा, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. 4 दिनों तक यदि शासन-प्रशासन नहीं जागा, तो वह भूख हड़ताल करेंगे.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : यूपी पुलिस को अब हिंसा में इस्तेमाल पिस्टल और रिपीटर गन की तलाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.