आगरा: जिले में बिजली की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों और महिलाओं ने एत्मादपुर विद्युत वितरण उपखंड का घेराव किया. इस दौरान महिलाएं लाठी, डंडा और घड़े लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दीं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके गांव का पांच दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया, लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा.
भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय एत्मादपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने उजरई के जेई पर अभद्रता का आरोप लगाया तो वहीं अधिकारियों पर समस्याओं को लेकर अनसुनी करने का आरोप लगाकर जमकर विरोध किया. प्रदर्शन को उग्र होता देख एत्मादपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
वहीं अधिशासी अभियंता और एसडीओ ने किसान और महिलाओं को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. साथ ही शाम तक उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. अधिशासी अभियंता का कहना था कि एक शिकायत मिली थी, जिस पर विभाग काम कर रहा था और आज किसानों और महिला इकट्ठे होकर आएं, जिनकी समस्या सुनी गई. साथ ही जिस जेई के खिलाफ शिकायत की गई है, उसकी जांच की जा रही है.