आगराः ताज नगरी के आगरा जगनेर रोड स्थित नोमील चौराहे से लेकर, वाया लाडम मनकेड़ा, पिनानी रामनगर जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे और जलभराव है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल भी हो जाते हैं. सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का हाल-चाल लेने नहीं लौटा.
अधिकारियों से ग्रामीण लगा रहे गुहार
ग्रामीण एवं समाजसेवी सत्यवान सिंह ने बताया कि उन्होंने इस रोड को बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से लेकर मुख्यमंत्री तक रोड को बनवाने के लिए पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं. इसके बावजूद भी सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया है.
जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश
ग्रामीण देवेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का हाल-चाल लेने नहीं लौटा. अगर सड़क के किनारे नालियां बन जाएं तो सड़क पर पानी नहीं भरेगा, जिससे समस्या का समाधान आसानी से हो सकता है. स्कूल जाने वाले छात्र प्रवीण ने बताया कि वह अपने गांव से रोजाना स्कूल जाते समय इन्हीं गड्ढों से होकर जाते हैं.
मुख्य रास्ते पर हैं एक दर्जन गांव
गांव के देशराज और मुकेश कुमार सविता ने बताया कि इस रास्ते पर लगभग एक दर्जन गांव हैं. सभी को इन्हीं गड्ढों में होकर निकलना पड़ता है. रास्ते में जगह-जगह गड्ढे और जलभराव होने के कारण आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं.
बरसात में बन जाती है गंभीर समस्या
ग्रामीण करण सिंह एवं देशराज सिंह ने बताया कि बरसात के समय इस रोड से निकलना मुश्किल हो जाता है. बरसात के समय में रोड पर काफी पानी भर जाता है. बुजुर्गों एवं छात्रों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. परंतु सांसद और विधायक ने विकास तो दूर की बात है. देखना भी उचित नहीं समझा.
शीघ्र सड़क बनने का आश्वासन
ग्राम प्रधान मानकेडा राजवीर सिंह ने बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस सड़क को मरम्मत के लिए मंजूर कराया है. अधिकारियों ने बताया है कि अति शीघ्र ग्रामीणों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी ऐसा अधिकारियों ने उन्हें बताया है.