ETV Bharat / state

आगरा में ग्रामीण और बदमाशों में भिड़ंत, फायरिंग में छह से ज्यादा घायल - आगरा में फायरिंग से ग्रामीण घायल

आगरा की फतेहाबाद तहसील के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात ग्रामीण और बदमाशों की भिड़ंत हो गई. बदमाशों की फायरिंग में छह ग्रामीण घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
फायरिंग में छह से ज्यादा घायल
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 4:23 PM IST

आगरा: जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात ग्रामीण और बदमाशों की भिड़ंत हो गई. बदमाशों की आहट से गांव जगार हो गई और ग्रामीणों ने गांव में धावा बोलने आए बदमाशों की घेराबंदी कर ली. ग्रामीणों की गिरफ्त में आने से बचने के लिए बदमाश बाजार के खेत में घुस गए और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चलने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और बदमाश भाग गए. बदमाशों की फायरिंग में छह से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात करीब दस बजे बदमाश पहुंच गए. गांव के नत्थीलाल की पुत्रवधू जब छत पर गई तो बदमाशों की आहट देखकर शोर मचा दिया. इससे गांव में लोग जाग गए. ग्रामीण एकजुट हुए और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. ग्रामीणों की घेराबंदी से बदमाश गांव के पास स्थित खेतों में घुस गए. खेतों में बाजरा की फसल खड़ी होने से बदमाश वहां छिप गए. जब ग्रामीण भी उनकी तलाश में बाजरा की फसल वाले खेतों में घुसने लगे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: आगरा में महिला लेखपाल पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार, दोस्ती से इनकार करने पर फेंका तेजाब

बदमाशों की फायरिंग से ग्रामीणों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई. फायरिंग में छह से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है. ग्रामीणों ने बाजरा के खेतों में बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया. लेकिन, तब तक बदमाश भाग निकले. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती है. इसलिए क्षेत्र में चोर और बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं. दस दिन पहले भी बदमाशों ने नत्थीलाल के घर को पर धावा बोला था.

आगरा: जिले की फतेहाबाद तहसील के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात ग्रामीण और बदमाशों की भिड़ंत हो गई. बदमाशों की आहट से गांव जगार हो गई और ग्रामीणों ने गांव में धावा बोलने आए बदमाशों की घेराबंदी कर ली. ग्रामीणों की गिरफ्त में आने से बचने के लिए बदमाश बाजार के खेत में घुस गए और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां चलने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और बदमाश भाग गए. बदमाशों की फायरिंग में छह से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में रविवार देर रात करीब दस बजे बदमाश पहुंच गए. गांव के नत्थीलाल की पुत्रवधू जब छत पर गई तो बदमाशों की आहट देखकर शोर मचा दिया. इससे गांव में लोग जाग गए. ग्रामीण एकजुट हुए और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. ग्रामीणों की घेराबंदी से बदमाश गांव के पास स्थित खेतों में घुस गए. खेतों में बाजरा की फसल खड़ी होने से बदमाश वहां छिप गए. जब ग्रामीण भी उनकी तलाश में बाजरा की फसल वाले खेतों में घुसने लगे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: आगरा में महिला लेखपाल पर एसिड अटैक करने वाला गिरफ्तार, दोस्ती से इनकार करने पर फेंका तेजाब

बदमाशों की फायरिंग से ग्रामीणों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई. फायरिंग में छह से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है. ग्रामीणों ने बाजरा के खेतों में बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया. लेकिन, तब तक बदमाश भाग निकले. ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती है. इसलिए क्षेत्र में चोर और बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं. दस दिन पहले भी बदमाशों ने नत्थीलाल के घर को पर धावा बोला था.

Last Updated : Sep 5, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.