ETV Bharat / state

सीएम योगी की फ्लीट के सामने अचानक आ गया सांड़, वीडियो वायरल - शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान

सीएम योगी जब शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिलकर लौटे रहे थे. उस समय उनके काफिले में एक आवारा गोवंश (सांड़) आ गया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से भगाने का प्रयास किया. मगर, तक तक सीएम योगी की गाड़ी भी आ गई. अब सीएम योगी के काफिला और गाड़ी के सामने सांड आने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 10:25 AM IST

आगरा: सीएम योगी शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के सरन नगर स्थित घर आए. उन्होंने शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों को सांत्वना दी, शोक संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही सीएम ने परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया.

वहीं, सीएम योगी के आगरा दौरे के दौरान एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली. सीएम का काफिला जब एमजी रोड पर निकला तो गाड़ी के आगे आवारा गोवंश (सांड़) आ गया. इससे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. गनीमत रही कि काफिला में घुसा सांड़ बिदका नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. काफिला में सीएम योगी की गाड़ी के सामने आए सांड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मगर अभी इस बारे में क्या कार्रवाई हुई इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है.

वीडियो वायरल



यह भी पढ़ें- आज आगरा पहुंचेगा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर, ताजगंज घाट पर होगा अंतिम संस्कार




बता दें कि, सीएम योगी विशेष वायुयान से आगरा पहुंचे. आगरा एयरपोर्ट से सीएम योगी कार से शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे न्यू आगरा में सरन नगर स्थित शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पैतृक घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. सीएम ने कहा कि, इस हादसे से पूरा देश आहत है. शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है.

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिले सीएम
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिले सीएम

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार सहित हम सब शहीद के परिवार के साथ हैं. शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार करेगी. परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक सरकारी संस्थान का नाम भी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के नाम से किया जाएगा. सीएम योगी करीब 20 मिनट तक शहीद के घर रुके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: सीएम योगी शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के सरन नगर स्थित घर आए. उन्होंने शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों को सांत्वना दी, शोक संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही सीएम ने परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया.

वहीं, सीएम योगी के आगरा दौरे के दौरान एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली. सीएम का काफिला जब एमजी रोड पर निकला तो गाड़ी के आगे आवारा गोवंश (सांड़) आ गया. इससे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. गनीमत रही कि काफिला में घुसा सांड़ बिदका नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. काफिला में सीएम योगी की गाड़ी के सामने आए सांड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मगर अभी इस बारे में क्या कार्रवाई हुई इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है.

वीडियो वायरल



यह भी पढ़ें- आज आगरा पहुंचेगा शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का पार्थिव शरीर, ताजगंज घाट पर होगा अंतिम संस्कार




बता दें कि, सीएम योगी विशेष वायुयान से आगरा पहुंचे. आगरा एयरपोर्ट से सीएम योगी कार से शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे न्यू आगरा में सरन नगर स्थित शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पैतृक घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. सीएम ने कहा कि, इस हादसे से पूरा देश आहत है. शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है.

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिले सीएम
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिले सीएम

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार सहित हम सब शहीद के परिवार के साथ हैं. शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार करेगी. परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक सरकारी संस्थान का नाम भी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के नाम से किया जाएगा. सीएम योगी करीब 20 मिनट तक शहीद के घर रुके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.