आगरा: जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र के विप्रावली गांव के चंबल के बीहड़ में खेले जा रहे जुए का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को जुए के फड़ पर रुपये की हार-जीत को लेकर जुआरियों में विवाद हो गया. विवाद के बाद एक युवक ने बीहड़ के ऊंचे टीले पर खड़े होकर जुआरियों का वीडियो बना लिया.
वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस
वीडियो बनता देख जुआरियों में हड़कंप मच गया और वह खड़े हो गए. युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में जुआरी वीडियो बना रहे युवक से गाली-गलौच करते हुए दिख रहे हैं और युवक को घेरने का प्रयास भी किया जा रहा. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बीहड़ में जुआ खेलने आते हैं कई राज्यों के जुआरी
पुलिस की कार्रवाई के डर से जुआरी जुए के अड्डे को बीहड़ में लगा रहे हैं. यहां जुए की महफिल लगातार सज रही हैं. जहां यूपी, एमपी, राजस्थान के जुआरी हार-जीत का दांव लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. बाह, पिनाहट, जैतपुर, खेराराठौर, मनसुखपुरा थाना क्षेत्रों में जुआरी बीहड़ में हार-जीत का दाव लगा रहे हैं. पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण इन जुआरियों के हौसले बुलंद हैं.