आगरा: ताजमहल परिसर में रविवार शाम दो ग्रुप के पर्यटक आमने-सामने आ गए. इस दौरान पर्यटकों में खूब गुत्थम-गुत्था और गाली-गलौज हुई. हंगामा और मारपीट होने पर सीआईएसएफ जवान और एएसआई कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. सीआईएसफ जवान और एएसआई कर्मचारियों ने जैसे-तैसे दोनों पक्ष को अलग कर मामला शांत किया. सीआईएसएफ अधिकारी का कहना है कि, छेड़छाड़ को लेकर के दो पर्यटकों के ग्रुप आमने-सामने आ गए थे. बाद में किसी ने कोई भी शिकायत नहीं दी. ताजमहल परिसर में पर्यटकों के बीच चले लात-घूंसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रविवार शाम करीब 6 बजे का है. ताजमहल देखने के लिए पर्यटकों के दो ग्रुप पहुंचे थे. दोनों ग्रुप में युवक और युवतियों के साथ बुजुर्ग भी शामिल थे. रॉयल गेट से आगे चलते ही अचानक दोनों ही पक्ष के लोगों में कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान खूब हंगामा हुआ. यह देख कर सीआईएसफ के जवान और एएसआई के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पर्यटकों का एक ग्रुप दूसरे ग्रुप पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहा था. सीआईएसफ के जवानों ने जैसे-तैसे दोनों ही ग्रुप को पर्यटकों को शांत कराया.
युवतियों में हुई बाल खिंचाई
सोशल मीडिया पर वायरल 55 सेकंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, महिला पर्यटक भी एक-दूसरे के साथ मारपीट और बाल खिंचाई कर रही है.