आगराः जनपद में इलाज के अभाव में बीमार गाय को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) ने गुरुवार को सड़क पर जमकर हंगामा किया. हिंदूवादी लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया. सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट (National spokesperson Sanjay Jat) ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.
राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने संघठन सदस्यों के साथ शाहगंज स्थित शंकरगण की पुलिया पर गुरुवार को एक बीमार गाय को रखकर जमकर हंगामा किया. संजय जाट ने बताया कि यह गाय बुधवार रात से बीमार है, क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद हिंदू महासभा के लोगों ने डीएम कार्यलय को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया. उन्होंने कहा कि योगी राज में गौ सेवा आयोग बना है. लेकिन आगरा के निकम्मे बनाये गये आयोग का मखौल उड़ा रहे हैं. हंगामा को देखते हुए डीएम के आदेश के बाद अब नगर निगम की टीम हरकत में आई है.
संजय जाट ने कहा कि सूबे में लंपी वायरस (lumpy virus) की दस्तक के बाद आगरा में हालात बिगड़ गये थे. तब भी हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने गाय की दयनीय स्थिति को लेकर नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था. जिससे नाराज हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम का घेराव कर सदन में जमकर हंगामा किया. लेकिन इसके बाबजूद आज भी कई इलाकों में गौ वंश मरणासन्न अवस्था में हैं.
यह भी पढ़ें- आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली