आगरा: ताजनगरी में आगरा नगर निगम (Agar Municipal Corporation) के विशेष सदन में बुधवार दोपहर तेजो महालय के प्रस्ताव से पहले ही हंगामा हो गया. इस दौरान भाजपा और बसपा पार्षद (BJP and BSP councilors) आमने-सामने आ गए हैं. सदन में जहां भाजपा पार्षद जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे तो बसपा पार्षद बाबा साहब अमर रहे के नारे लगा रहे थे. वहीं, नगर निगम के सदन में जोरदार हंगामा करते हुए पार्षद डायस तक पहुंच गए. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख मेयर नवीन जैन ने अनिश्चित काल तक सदन को स्थगित कर दिया.
दरअसल, बुधवार दोपहर नगर निगम सदन ताजगंज से भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने एक प्रस्ताव ताजमहल का नाम तेजो महालय पर चर्चा होनी थी, क्योंकि, बीते साढ़े चार साल की बात करें तो नगर निगम सदन में 80 से ज्यादा सड़कों और चौराहों के नाम बदले गए हैं. इसलिए, ताजमहल का नाम तेजो महालय करने का प्रस्ताव बेहद अहम था. सपा पार्षद राहुल चौधरी ने बताया कि, सस्ती लोकप्रियता के लिए भाजपा पार्षद ने यह प्रस्ताव लाया था, जो गलत है. क्योंकि, ताजमहल से लाखों परिवार का लालन पालन होता है. इसलिए, सरकार को ऐसे पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने बताया कि, सदन स्थगित हुआ है. अगले सदन में ताज महल का नाम तेजो महालय करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी और यह सदन में पारित भी होगा. आगरा महापौर नवीन जैन ने बताया कि बौद्ध स्तूप के प्रस्ताव पर लेकर चर्चा के दौरान पार्षद हंगामा करने लगे. इस पर पार्षदों को शांत कराने का प्रयास किया. मगर, पार्षद शांत नहीं हुए तो सदन को स्थगित कर दिया गया है इसलिए, तेजो महालय के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी है. अब आगे के सदन पर इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या
बता दें कि, आगरा नगर निगम की ओर से विशेष सदन बुलाया गया था, जिसमें प्रश्न काल के बाद प्रस्ताव पर चर्चा होने लगी. वार्ड 3 के बसपा पार्षद महेश कुमार संवेदी ने डॉ. भीम राव अंबेडकर पार्क गढ़ी भदौरिया रोड पर एक भव्य बौद्ध स्तूप गेट बनवाने के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा और बसपा पार्षद आमने सामने आ गए. भाजपा पार्षद जय श्रीराम के नारे लगाने लगे तो बसपा पार्षदों ने बाबा साहेब आंबेडकर अमर रहें और जय भीम के नारे लगाने लगे. इस पर नगर निगम सदन में हंगामा हुआ. बसपा पार्षदों ने भाजपा पार्षदों पर दलित विरोधी बताया. कहा कि, बसपा पार्षद गुस्साए और सदन में धरना पर बैठ गए.
वहीं, ताजमहल का नाम तेजो महालय रखने के प्रस्ताव को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा में खुशी का माहौल है. इसी के चलते पार्षद शोभाराम राठौर का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया. साथ ही लड्डू बांटे. इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि हम और हमारा संगठन कई सालों से यह मांग उठाता आ रहा है कि ताजमहल का नाम तेजो महालय नाम होना चाहिए. किसी ने सुनी नहीं. यह पहली बार हो रहा है कि किसी के द्वारा नाम परिवर्तित करने के लिए प्रस्ताव रखा जा रहा है.