आगरा: रेल प्रशासन 'उत्कृष्ट प्रोजेक्ट' से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को 'गुड फील' कराएगा. रेलवे इस प्रोजेक्ट के तहत अपनी ट्रेनों की दशा सुधारने में लगा है. उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आगरा-फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कायाकल्प किया जा रहा है, जिससे इंटरसिटी में यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं मिल सकें.
उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनों का कायाकल्प
इंटरसिटी के कोचेज में डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को आगे आने वाले स्टेशनों की जानकारी मिलेगी और शौचालय भी गंध रहित मिलेंगे. आगरा रेल मंडल ने 'उत्कृष्ट प्रोजेक्ट' में तेजी से काम चल रहा है. ट्रेन की रैक अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. जल्द ही यह ट्रेन पटरियों पर चकाचक और चमाचम फर्राटे भरती नजर आएगी. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी.
बेहतर सुविधाओं से लैस होगी आगरा-फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी
आगरा-फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी के रैक अपग्रेडेशन कार्य तेजी से चल रहा है. यह ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन से अजमेर तक अप डाउन करती है. इस ट्रेन का रूट आगरा फोर्ट, ईदगाह, अछनेरा, भरतपुर, नदबई, खेड़ली, मंडावर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर, जयपुर जंक्शन, नारायणा, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर तक है. यह ट्रेन नवीन रैक के साथ इसी जनवरी के अंतिम सप्ताह में संचालित होने की संभावना है. ट्रेन के कायाकल्प से आगरा फोर्ट से अजमेर के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
नए तरीके से कोच को किया जा रहा अपग्रेड
नए सिरे से कोच का अपग्रेडेशन करने वाले मिस्त्री मुकेश पाठक ने बताया कि, कोच के बाहर की पेंटिंग, अंदर की पेंटिंग और विनाइल के साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट को सही किया जा रहा है और सेंट्रल टेबल भी चेंज किए गए हैं. शौचालय के फ्लोर में पॉक्सी की गई है. मिरर और अन्य काम नए सिरे से करके कोच अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है. आरामदायक सफर की बात करते हुए आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुखद यात्रा के लिए अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को उत्कृष्ट प्रोजेक्ट' के तहत अपग्रेड किया जा रहा है. ट्रेन के प्रत्येक कोच में विनाइल, रैपिंग ब्रेल लाइन सीट नंबर एवं कोच के बाहरी पैनल पर आकर्षक रंग किया जा रहा है.
प्रत्येक कोच में एलईडी लाइट, गंध रहित शौचालय, एसी कोच में डस्टबिन सहित शौचालय और अत्याधुनिक फिटिंग का कार्य किया जा रहा है. इससे ट्रेन में सफर के दौरान शौचालय का उपयोग कर रहे यात्रियों को बदबू नहीं आएगी. साथ ही यात्रियों को आगामी स्टेशन और वर्तमान स्टेशन सहित विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक कोच पर अत्याधुनिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: हरिश्चंद्र घाट पर दी गई देश के लाल लक्ष्मण को मुखाग्नि