आगरा: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) कराने के लिए यूपी के 6 हजार होमगार्ड्स ड्यूटी पर गए हैं. आगरा से एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी ने मंगलवार को जीआईसी ग्राउंड से होमगाडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सर्तक रहने एवं किसी राजनैतिक पार्टी से परिचर्चा न करने समेत अन्य संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. राजनैतिक दल कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा के साथ ही अन्य स्थानीय दलों के नेता अपने प्रत्याशियों को जताने के लिए जनता से संपर्क कर रहे हैं. पीएम मोदी, बसपा मुखिया मायवती, कांग्रेस से प्रिंयका गांधी समेत अन्य तमाम दिग्गज की जन सभाएं हो चुकी हैं. हर दल के नेता अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के प्रंबंध किए हैं. जिसके लिए पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस और स्थानीय पुलिस की डयूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.
यूपी से राजस्थान विधानसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए छह हजार होमगार्ड को भेजा गया है. इसमें आगरा जिले से 360 होमगार्ड्स जवान भेजे गए हैं. डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज संजीव कुमार शुक्ल ने निर्वाचन आयोग के बताए गए दिशा निर्देश सभी जवानों को दिए गए हैं. इसके साथ ही डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज को स्टेट प्रभारी बनाया गया है.
जिले में सभालेंगे व्यवस्था: सहायक राज्य हेड प्रभारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव भेजे गए समस्त जवानों का मनोबल बढ़ाया है. उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन बताई है. जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो. राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से बसों से उन्हें रवाना किया गया. राजस्थान भेजे गए होमगार्ड्स जवानों की जिलेवार ड्यूटी लगाई गई है.
इन जिलों में तैनात किये गये होमगार्ड:
जयपुर-1053
जयपुर ग्रामीण-1288
अलवर- 993
दौसा- 332
सीकर- 55
झुन्झुनु-782
चुरू- 566
भरतपुर- 588
करौली- 343
25 नवंबर को होगा मतदान: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान 25 नवंबर को होना है. इसको लेकर यूपी के होमगाडर्स जवानों की निर्वाचन डयूटी अवधि 21 से 26 नवंबर तक रहेगी. इस दौरान मण्डलीय कमाण्डेन्ट अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्रए होमगार्ड्स संतोष कुमार, समेत अन्य समस्त होमगार्ड्स स्टाफ उपस्थित रहे.