आगरा : भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक व आगरा दक्षिण के दो बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय पर भाजपा ने फिर से विश्वास जताया है. भाजपा ने उन्हें तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि मैंने क्षेत्र में खूब काम कराया. गंगाजल भी मैं शहर में लेकर आया. अब केन्द्र और राज्य सरकार के साथ खुद के कराए गए विकास कार्य को लेकर जनता से वोट मांगने जाएंगे. इसलिए मैंने इस चुनाव में अपना टैग सेंटेंस, 'न जाति को, न धर्म को और न नाम को वोट हमारे काम को' है.
आगरा की पानी की विकराल समस्या को देखकर मैंने गंगाजल की परियोजना को पूरा कराया. सन् 2019 में हमारे नेता पीएम मोदी ने बटन दबाया तो यमुना मैया के शहर में गंगा मैया कलकल करती हुई आईं. अब आगरा को हर दिन 350 एमएलडी गंगाजल और 150 एमएलडी यमुना जल मिल रहा है. इससे आज हर घर में गंगाजल पहुंच रहा है. लोग गंगाजल पी रहे हैं और हर-हर गंगे बोलकर नहा रहे हैं. इसलिए लोग मुझे भागीरथ कहते हैं.
यह भी पढ़ें: आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची...जानिए किस पर कहां से लगाया दांव
बदहाल एसएन मेडिकल कॉलेज में गरीब व्यक्ति भी इलाज कराना पसंद नहीं करता था. 4 साल में मैंने एसएन मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कराया. अब वहां पर हर बड़े से बड़ा आदमी भी इलाज कराना चाहता है. लेडी लायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में मर्ज कराकर एम्स बनाने की योजना बनी है. वो लोग जिन्होंने कहीं भी और कभी भी काम नहीं कराया है. वे जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे. मैंने हर मौहल्ला, हर जाति और हर समाज के यहां विकास कार्य कराया है. इसलिए में विकास के नाम पर वोट मांगूंगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप