ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : आगरा में इन उम्मीदवारों ने किया नामांकन - आगरा उम्मीदवार नामांकन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आगरा जिला मुख्यालय में भाजपा, बसपा, सपा, रालोद, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन. शुक्रवार को है नामांकन का अंतिम दिन. भाजपा छोड़कर आए राकेश बघेल को बसपा ने एत्मादपुर से बनाया उम्मीदवार.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:29 AM IST

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेशभर में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आगरा जिला मुख्यालय में गुरुवार को भाजपा, बसपा, सपा, रालोद, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें भाजपा छोड़कर आए राकेश बघेल को बसपा ने एत्मादपुर से उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इस दिन फतेहाबाद से सपा की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित के साथ ही आगरा दक्षिण से सपा के प्रत्याशी विनय अग्रवाल समेत अन्य उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.

उत्तर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम ने नामांकन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और रोजगार का मुद्दा लेकर जनता के बीच में जाएंगे. इसी पर चुनाव लड़कर विजय प्राप्त करेंगे. उत्तर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि मुझे 31 महीनों का समय मिला था, लेकिन 31 महीनों में मैंने कई कार्य किए हैं कि जनता को मुझ पर पूर्ण विश्वास हो गया है. इस बार जनता मुझे फिर से विधायक बनाएगी. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन का पार्टी को कोई भी फायदा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022 : सहारनपुर बसपा प्रत्याशी अजब सिंह का दावा- बनेगी मायावती की सरकार


दक्षिण विधानसभा से दो बार विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय ने नामांकन के बाद बताया कि पहली बार में 24000 वोट और दूसरी बार 54000 वोट से जीता था. अब इस बार मैं इससे भी ज्यादा वोटों से विजयी बनूंगा. उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. सपा भ्रम की स्थिति में है, इसीलिए अपना प्रत्याशी भी नहीं उतार पा रही है.

फतेहपुर सीकरी से बसपा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने कहा कि वे शिक्षा और रोजगार को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने भारी मतों से विजयी होने का दावा किया. छावनी से बसपा प्रत्याशी डॉ. भारतेंदु अरुण ने भी नामांकन किया है.

खेरागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार एक्स आर्मी मैन हैं. उन्होंने कहा कि दवाइयों, शिक्षा के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. खेरागढ़ विधानसभा से सपा-रालोद के प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह का कहना है कि, अपने क्षेत्र में वे सबसे पहले आवारा पशुओं और साथ ही पानी की समस्या का निदान करेंगे.

सपा-रालोद गठबंधन से ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी महेश कुमार जाटव ने नामांकन के बाद कहा कि क्षेत्र में पानी और सड़कों की समस्या है. उन सभी को वे दूर करने का काम करेंगे. साथ ही जनता के बीच जाकर उनका विश्वास प्राप्त करेंगे. उन्होंने बहुमत से जीत का दावा किया. आगरा ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने कहा कि, चाहे उनके सामने पूर्व राज्यपाल खड़ी हो या कोई और प्रत्याशी जीत कर वहीं आएंगे. वह लंबे समय से जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुन रहे हैं और निदान कर रहे हैं.

एत्मादपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने नामांकन किया. उन्होंने खुद अपनी जीत का दावा किया. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मनोज दीक्षित ने नामांकन करने के बाद अपनी अप्रत्याशित जीत होने का दावा किया. वहीं बाह के बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी नामांकन करके अपनी जीत का दावा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेशभर में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आगरा जिला मुख्यालय में गुरुवार को भाजपा, बसपा, सपा, रालोद, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें भाजपा छोड़कर आए राकेश बघेल को बसपा ने एत्मादपुर से उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इस दिन फतेहाबाद से सपा की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित के साथ ही आगरा दक्षिण से सपा के प्रत्याशी विनय अग्रवाल समेत अन्य उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.

उत्तर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी ज्ञानेंद्र गौतम ने नामांकन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और रोजगार का मुद्दा लेकर जनता के बीच में जाएंगे. इसी पर चुनाव लड़कर विजय प्राप्त करेंगे. उत्तर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि मुझे 31 महीनों का समय मिला था, लेकिन 31 महीनों में मैंने कई कार्य किए हैं कि जनता को मुझ पर पूर्ण विश्वास हो गया है. इस बार जनता मुझे फिर से विधायक बनाएगी. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन का पार्टी को कोई भी फायदा नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022 : सहारनपुर बसपा प्रत्याशी अजब सिंह का दावा- बनेगी मायावती की सरकार


दक्षिण विधानसभा से दो बार विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय ने नामांकन के बाद बताया कि पहली बार में 24000 वोट और दूसरी बार 54000 वोट से जीता था. अब इस बार मैं इससे भी ज्यादा वोटों से विजयी बनूंगा. उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई प्रत्याशी नहीं है. सपा भ्रम की स्थिति में है, इसीलिए अपना प्रत्याशी भी नहीं उतार पा रही है.

फतेहपुर सीकरी से बसपा के प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने कहा कि वे शिक्षा और रोजगार को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने भारी मतों से विजयी होने का दावा किया. छावनी से बसपा प्रत्याशी डॉ. भारतेंदु अरुण ने भी नामांकन किया है.

खेरागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार एक्स आर्मी मैन हैं. उन्होंने कहा कि दवाइयों, शिक्षा के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. खेरागढ़ विधानसभा से सपा-रालोद के प्रत्याशी ठाकुर रौतान सिंह का कहना है कि, अपने क्षेत्र में वे सबसे पहले आवारा पशुओं और साथ ही पानी की समस्या का निदान करेंगे.

सपा-रालोद गठबंधन से ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी महेश कुमार जाटव ने नामांकन के बाद कहा कि क्षेत्र में पानी और सड़कों की समस्या है. उन सभी को वे दूर करने का काम करेंगे. साथ ही जनता के बीच जाकर उनका विश्वास प्राप्त करेंगे. उन्होंने बहुमत से जीत का दावा किया. आगरा ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने कहा कि, चाहे उनके सामने पूर्व राज्यपाल खड़ी हो या कोई और प्रत्याशी जीत कर वहीं आएंगे. वह लंबे समय से जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुन रहे हैं और निदान कर रहे हैं.

एत्मादपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने नामांकन किया. उन्होंने खुद अपनी जीत का दावा किया. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मनोज दीक्षित ने नामांकन करने के बाद अपनी अप्रत्याशित जीत होने का दावा किया. वहीं बाह के बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा ने भी नामांकन करके अपनी जीत का दावा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.