ETV Bharat / state

कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री साध्वी का वार, बोली क्या हैं प्रियंका गांधी? - आगरा ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार शाम आगरा पहुंचीं. उन्होंने सूर सदन सभागार में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने कहा प्रियंका गांधी क्या हैं?

etv bharat
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 10:01 PM IST

आगराः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार शाम आगरा पहुंचीं. उन्होंने सूर सदन सभागार में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि, बीते 8 साल में पीएम मोदी ने गरीब और हर जरूरतमंद की मदद की है. इतना ही नहीं, विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब राहुल गांधी ने कुछ किया नहीं है तो फिर सांच को आंच क्यों?'

क्या हैं प्रियंका गांधी

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सांसद मैं हूं, सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल है, सांसद राजकुमार चाहर है. आप बता सकते हैं कि प्रियंका गांधी क्या है? उन्होंने पीतल के बर्तन बनाने वाले से शादी की. आज अरबों खरबों की संपत्ति के मालिक हैं. आखिर यह संपत्ति कहां से आई. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी हैं वे क्या किसानों के बारे में बात करने लायक है? हरियाणा और राजस्थान में कितने ऐसे गरीब थे, जिनकी औने-पौने दाम में जमीन खरीद करके कब्जा करके महंगे दामों पर बेची गई. मैं तो बस इतना ही कहूंगी कि, जिस तरह से परिवार ने देश को लूटा है. देर है, अंधेर नहीं है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

बता दें कि, केंद्र में भाजपा की सरकार और पीएम मोदी के 8 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा की ओर से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सीधे जनता के बीच में जाकर पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिना रहे हैं. वहीं, अन्य तमाम तरह के जनसंपर्क और कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं.

पढे़ंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, बीते 8 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस तेज गति से काम किया है. मुझे लग रहा है कि, आजादी के बाद से यदि सरकारों ने गरीबों को फोकस करके काम किया होता, तो आज हमारा गरीब वर्ग और ऊंचा उठा होता. सन 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई थी. इसके बाद से अब तक हम 3.50 करोड़ गरीबों को आवास दे चुके हैं. 9 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना से लाभान्वित किया है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, लगातार लोग पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर सवाल उठाते थे. कहते थे कि, पीएम मोदी विदेशी दौरे अधिक कर रहे हैं. लेकिन आप देख सकते हैं कि, अभी रूस और यूक्रेन में जिस तरह से युद्ध शुरू हुआ. पीएम मोदी ने अपने संबंधों का फायदा उठाया और वहां से अपने छात्रों को सुरक्षित सकुशल वापस लेकर के आए. उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहती हूं कि देश हर क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुंच रहा है. पहले हम गेहूं चावल और चीनी को बाहर से मंगवाते थे. आज हम गेंहू और चावल का निर्यात भी कर रहे हैं. इसके साथ ही एथेनॉल के क्षेत्र में भी दे आत्मनिर्भर हो रहा है.

पढ़ेंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

यूपी में जो गुंडागर्दी करेगा, उसके यहां बाबा का बुल्डोजर चलेगा
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यूपी में जिन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति जमा की है, गरीबों का हक मारा है और जो यूपी में गुंडागर्दी करेगा उसके यहां पर बाबा का बुल्डोजर ऐसे ही चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार शाम आगरा पहुंचीं. उन्होंने सूर सदन सभागार में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि, बीते 8 साल में पीएम मोदी ने गरीब और हर जरूरतमंद की मदद की है. इतना ही नहीं, विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब राहुल गांधी ने कुछ किया नहीं है तो फिर सांच को आंच क्यों?'

क्या हैं प्रियंका गांधी

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सांसद मैं हूं, सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल है, सांसद राजकुमार चाहर है. आप बता सकते हैं कि प्रियंका गांधी क्या है? उन्होंने पीतल के बर्तन बनाने वाले से शादी की. आज अरबों खरबों की संपत्ति के मालिक हैं. आखिर यह संपत्ति कहां से आई. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी हैं वे क्या किसानों के बारे में बात करने लायक है? हरियाणा और राजस्थान में कितने ऐसे गरीब थे, जिनकी औने-पौने दाम में जमीन खरीद करके कब्जा करके महंगे दामों पर बेची गई. मैं तो बस इतना ही कहूंगी कि, जिस तरह से परिवार ने देश को लूटा है. देर है, अंधेर नहीं है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

बता दें कि, केंद्र में भाजपा की सरकार और पीएम मोदी के 8 साल पूरे होने पर देशभर में भाजपा की ओर से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सीधे जनता के बीच में जाकर पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिना रहे हैं. वहीं, अन्य तमाम तरह के जनसंपर्क और कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं.

पढे़ंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, बीते 8 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जिस तेज गति से काम किया है. मुझे लग रहा है कि, आजादी के बाद से यदि सरकारों ने गरीबों को फोकस करके काम किया होता, तो आज हमारा गरीब वर्ग और ऊंचा उठा होता. सन 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई थी. इसके बाद से अब तक हम 3.50 करोड़ गरीबों को आवास दे चुके हैं. 9 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना से लाभान्वित किया है.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, लगातार लोग पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर सवाल उठाते थे. कहते थे कि, पीएम मोदी विदेशी दौरे अधिक कर रहे हैं. लेकिन आप देख सकते हैं कि, अभी रूस और यूक्रेन में जिस तरह से युद्ध शुरू हुआ. पीएम मोदी ने अपने संबंधों का फायदा उठाया और वहां से अपने छात्रों को सुरक्षित सकुशल वापस लेकर के आए. उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहती हूं कि देश हर क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुंच रहा है. पहले हम गेहूं चावल और चीनी को बाहर से मंगवाते थे. आज हम गेंहू और चावल का निर्यात भी कर रहे हैं. इसके साथ ही एथेनॉल के क्षेत्र में भी दे आत्मनिर्भर हो रहा है.

पढ़ेंः सहकारिता में टूटा यादव परिवार का 30 साल पुराना तिलिस्म, भाजपा ने किया सपा का सफाया

यूपी में जो गुंडागर्दी करेगा, उसके यहां बाबा का बुल्डोजर चलेगा
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यूपी में जिन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति जमा की है, गरीबों का हक मारा है और जो यूपी में गुंडागर्दी करेगा उसके यहां पर बाबा का बुल्डोजर ऐसे ही चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.