ETV Bharat / state

ज्ञानवापी विवाद: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- 'न किसी को डरने की जरूरत, न ही डराने की' - हुनर हाट का गुरुवार सुबह उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार शाम ताजनगरी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शिल्पग्राम में अल्पसंख्यक मंत्रालय की आयोजित हुनर हाट का गुरुवार सुबह उद्घाटन करेंगे.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:15 PM IST

आगराः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार शाम ताजनगरी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शिल्पग्राम में अल्पसंख्यक मंत्रालय की आयोजित हुनर हाट का गुरुवार सुबह उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री बुधवार शाम को शिल्पग्राम में हुनर हाट की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने देशभर से आये दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों से उनकी स्टॉल पर जाकर मुलाकात की. उनके उत्पादों की जानकारी ली.

मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि इसको लेकर न किसी को डरने की जरूरत है और न ही डराने की. कुछ लोगों की दिक्कत ये है कि भय पैदा करना उनकी पॉलिटिक्स बन गई है. भ्रम पैदा करना उनका पेशा है. कुछ विपक्ष के साथी नफरत रखकर खुद नफरत के खलनायक बनते जा रहे हैं. हम तो यही कहेंगे कि नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दें. हम तो वो पार्टी हैं कि पत्थर को भी मोम कर दें. वैसे मैं कहना चाहूंगा कि देश संविधान से चलता है. कोर्ट महत्वपूर्ण है, उसमें क्या टिप्पणी दूं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहुत से मदरसे पोर्टल पर नहीं हैं, जो मदरसे पोर्टल पर हैं, उन्हें ग्रांट दिया जायेगा. जो नहीं हैं उन्हें नहीं मिलेगा. वैसे हम चाहते है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं साइंस और कम्प्यूटर भी पढ़ें. हमने इस बार स्कॉलरशिप भी खूब दी है. जिसमें लड़की और लड़कियां 50-50 हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलडोजर बदनाम हुआ, इंक्रोचमेंट तेरे लिये. जहां अतिक्रमण है, वहां बुलडोजर चल रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ है. किसी व्यक्ति या समाज के खिलाफ नहीं है.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम ही भ्रम और भय पैदा करना है. ऐसे प्राणी कभी भी निकल आते हैं. जिन्हें जनता कभी स्वीकार नहीं करती है.

अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है, जो 18 मई से 29 मई 2022 तक चलेगा. यानी आज से इस आयोजन की शुरुआत हो गई. मगर, हुनर हाट का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार सुबह करेंगे.

इसे भी पढ़ें- निशाने पर मुसलमानों के इबादतगाह, अपना स्टैंड क्लियर करें केंद्र व राज्य सरकारें : AIMPLB

हुनर हाट में 12 दिन तक देशभर की कला, व्यंजन और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. यहां अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से शिल्पियों को स्टाल भी आवंटित किये जा चुके हैं. साथ ही हुनर हाट में विजिटर्स की एंट्री फ्री रखी गई है.

आगराः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार शाम ताजनगरी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शिल्पग्राम में अल्पसंख्यक मंत्रालय की आयोजित हुनर हाट का गुरुवार सुबह उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री बुधवार शाम को शिल्पग्राम में हुनर हाट की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने देशभर से आये दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों से उनकी स्टॉल पर जाकर मुलाकात की. उनके उत्पादों की जानकारी ली.

मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि इसको लेकर न किसी को डरने की जरूरत है और न ही डराने की. कुछ लोगों की दिक्कत ये है कि भय पैदा करना उनकी पॉलिटिक्स बन गई है. भ्रम पैदा करना उनका पेशा है. कुछ विपक्ष के साथी नफरत रखकर खुद नफरत के खलनायक बनते जा रहे हैं. हम तो यही कहेंगे कि नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दें. हम तो वो पार्टी हैं कि पत्थर को भी मोम कर दें. वैसे मैं कहना चाहूंगा कि देश संविधान से चलता है. कोर्ट महत्वपूर्ण है, उसमें क्या टिप्पणी दूं.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहुत से मदरसे पोर्टल पर नहीं हैं, जो मदरसे पोर्टल पर हैं, उन्हें ग्रांट दिया जायेगा. जो नहीं हैं उन्हें नहीं मिलेगा. वैसे हम चाहते है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं साइंस और कम्प्यूटर भी पढ़ें. हमने इस बार स्कॉलरशिप भी खूब दी है. जिसमें लड़की और लड़कियां 50-50 हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलडोजर बदनाम हुआ, इंक्रोचमेंट तेरे लिये. जहां अतिक्रमण है, वहां बुलडोजर चल रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ है. किसी व्यक्ति या समाज के खिलाफ नहीं है.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम ही भ्रम और भय पैदा करना है. ऐसे प्राणी कभी भी निकल आते हैं. जिन्हें जनता कभी स्वीकार नहीं करती है.

अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है, जो 18 मई से 29 मई 2022 तक चलेगा. यानी आज से इस आयोजन की शुरुआत हो गई. मगर, हुनर हाट का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार सुबह करेंगे.

इसे भी पढ़ें- निशाने पर मुसलमानों के इबादतगाह, अपना स्टैंड क्लियर करें केंद्र व राज्य सरकारें : AIMPLB

हुनर हाट में 12 दिन तक देशभर की कला, व्यंजन और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. यहां अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से शिल्पियों को स्टाल भी आवंटित किये जा चुके हैं. साथ ही हुनर हाट में विजिटर्स की एंट्री फ्री रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.