आगरा: कृषि कानून के समर्थन में भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर के बुलावे पर आगरा में ट्रैक्टर का रोड शो होना था, जिसमें शामिल होने के लिए मंगलवार को जिले भर के किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ तार घर मैदान पर जुटे.
इसी दौरान अचानक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दौड़ने लगा और पलट गया. अनियंत्रित ट्रैक्टर को देख मौके पर अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि ट्रैक्टर की चपेट में कोई नहीं आया. बाद में कुछ किसानों ने एकजुट होकर ट्रैक्टर को सीधा किया.
बता दें कि हाल में ही फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को भाजपा किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर आगरा के किसानों में खुशी की लहर है. वहीं भाजपा का आरोप है कि कृषि कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जनता को बरगलाने का काम किया है.
कृषि कानून के विरोध के दौरान कांग्रेस ने इंडिया गेट पर ट्रैक्टर जलाकर नाराजगी जाहिर की थी. उसी के चलते अब बीजेपी किसानों को एकजुट करके आगरा में रोड शो कर अलग संदेश देना चाहती है.