ETV Bharat / state

आगरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत - high tension line accident

etv bharat
मृतक की फोटो
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 5:24 PM IST

14:46 September 19

दो मंजिला मकान की छत से उतार रहे थे बैनर

आगरा: किरावली में सोमवार को दो मंजिला मकान की छत से बैनर उतार रहे दो मजदूर भाइयों की हाईटेंशन तार (high tension wire accident) की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करंट लगते ही दोनों के शरीर से आग की लपटें उठने लगीं. साथी मजदूर और लोगों ने डंडे की मदद से दोनों मजदूरों को तारों से अलग किया और आग बुझाई.

अछनेरा थाना के गांव अभुआपुरा निवासी होशियार सिंह ने मकान की पुताई और रंगाई के लिए सोमवार की सुबह चार मजदूरों को बुलाया था, जिसमें किरावली की रेलवे कॉलोनी निवासी ईशान (25) और उसका फुफेरा भाई फिरोज (38) मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खड़े होकर बैनर उतार रहे थे. दोनों बैनर में लोहे का फ्रेम था. बैनर उतारते समय मकान की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लोहे का फ्रेम छू गया और दोनों मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.

करंट लगते ही दोनों के शरीर में आग लग गई. चीखे सुनकर नीचे से ईशान का भांजा सोनू और साथी मजदूर ऊपर पहुंचे और डंडे से ईशान और फिरोज को वहां से हटाया. इसके बाद पानी डालकर आग बुझाई. वहीं, सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे.

इस संबंध में एसपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता (SP East Satyajit Gupta) ने बताया कि, एक मजदूर की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरे मजदूर ने अस्पताल पह़ुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. मजदूरों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा की शूद्र गोष्ठी में उठाई गईं ये मांगें, प्रशासन अलर्ट

14:46 September 19

दो मंजिला मकान की छत से उतार रहे थे बैनर

आगरा: किरावली में सोमवार को दो मंजिला मकान की छत से बैनर उतार रहे दो मजदूर भाइयों की हाईटेंशन तार (high tension wire accident) की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करंट लगते ही दोनों के शरीर से आग की लपटें उठने लगीं. साथी मजदूर और लोगों ने डंडे की मदद से दोनों मजदूरों को तारों से अलग किया और आग बुझाई.

अछनेरा थाना के गांव अभुआपुरा निवासी होशियार सिंह ने मकान की पुताई और रंगाई के लिए सोमवार की सुबह चार मजदूरों को बुलाया था, जिसमें किरावली की रेलवे कॉलोनी निवासी ईशान (25) और उसका फुफेरा भाई फिरोज (38) मकान की दूसरी मंजिल की छत पर खड़े होकर बैनर उतार रहे थे. दोनों बैनर में लोहे का फ्रेम था. बैनर उतारते समय मकान की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लोहे का फ्रेम छू गया और दोनों मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.

करंट लगते ही दोनों के शरीर में आग लग गई. चीखे सुनकर नीचे से ईशान का भांजा सोनू और साथी मजदूर ऊपर पहुंचे और डंडे से ईशान और फिरोज को वहां से हटाया. इसके बाद पानी डालकर आग बुझाई. वहीं, सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे.

इस संबंध में एसपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता (SP East Satyajit Gupta) ने बताया कि, एक मजदूर की मौत मौके पर हो गई जबकि दूसरे मजदूर ने अस्पताल पह़ुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. मजदूरों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जांच कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें: आगरा की शूद्र गोष्ठी में उठाई गईं ये मांगें, प्रशासन अलर्ट

Last Updated : Sep 19, 2022, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.