आगरा: जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सांमरमऊ से एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रह क्लेश के चलते एक युवक ने बंद पड़े कुए में छलांग लगा दी. रस्सी के सहारे युवक को बचाने गए युवक की भी रस्सी टूट गई और वह भी नीचे कुएं में जा गिरा. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ (SDRF) एवं पुलिस फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला. कुएं में फैली जहरीली गैस के कारण दोनों युवकों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र श्याम बिहारी उम्र करीब 27 वर्ष निवासी सांमर मऊ थाना खेड़ा राठौर ने गुरुवार की शाम को ग्रह क्लेश के चलते गांव के कई वर्षों से बंद पड़े हुए कुएं में छलांग लगा दी. पता चलते ही परिजनों एवं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल रस्सी लाकर कुएं में कूदे युवक को बचाने के लिए पास के ही गांव प्रथम पुरा निवासी मित्र राजेश पुत्र कदम सिंह उम्र करीब 30 वर्ष रस्सी के सहारे कुएं में उतरने का प्रयास करने लगा, इसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई और युवक भी नीचे गिर गया.
रस्सी टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, दोनों युवकों को बाहर निकालने के लिए राजेश का भतीजा नरेश पुत्र मोतीलाल कुएं में घुसा तो नीचे पहुंचने पर उसकी भी जहरीली गैस के कारण हालत बिगड़ गई, आवाज लगाने पर ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उसे तत्काल बाहर खींच लिया.
घटना को लेकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची थाना खेड़ा राठौर पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम को मौके पर बुलाया जहां कुएं में जहरीली गैस होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए टीम का सदस्य नहीं उतरा. पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा रस्सी कांटा डालकर युवकों को कुएं से बाहर निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन रात में चलता रहा, मगर तमाम प्रयासों के बाद भी दोनों युवकों को नहीं निकाला जा सका.
उच्चाधिकारियों के आदेश पर तत्काल एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जहां देर रात एसडीआरएफ की टीम ने कुए से दोनों युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कुंए की जहरीली गैस को खत्म किया गया जिसके बाद दोनों युवकों के शवों को मृत अवस्था में चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों की मदद से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस होने के कारण दोनों युवकों की दम घुटने से मौत हो गई, परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों युवकों की शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.