ETV Bharat / state

आगरा में 2 कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत, 12 नए मरीज मिले

आगरा जिले में शनिवार को कोरोना के चलते दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 12 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. संक्रमितों से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन कर लिया गया है. जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1020 पहुंच चुका है.

कोरोना से दो महिलाओं की मौत
कोरोना से दो महिलाओं की मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:20 AM IST

आगरा: ताजनगरी में शनिवार को कोरोना के चलते दो और महिलाओं की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 58 हो चुका है. वहीं 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि भी हुई, जिसमें दारोगा और लेडी लॉयल हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं.

दो महिलाओं की मौत
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि कौशलपुर के भगवान टाकीज क्षेत्र निवासी एक 54 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. महिला एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम में चली गई. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई.

वहीं शाहगंज क्षेत्र की 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला मधुमेह और हृदय रोग के साथ ही गुर्दा रोग से परेशान थी. एसएसन कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों ही महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

यहां मिले नए संक्रमित
शुक्रवार को आई कोरोना संक्रमित रिपोर्ट में मलपुरा थाने के एक दारोगा भी शामिल हैं. दारोगा के संपर्क में आए दूसरे पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. लेडी लॉयल हॉस्पिटल का लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा खंदारी क्षेत्र, आगरा कैंट क्षेत्र, शमशाबाद, ताजगंज, पालीवाल पार्क क्षेत्र व शाहगंज के मिलाकर कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,020 हो गई है, जबकि 58 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

आगरा: ताजनगरी में शनिवार को कोरोना के चलते दो और महिलाओं की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 58 हो चुका है. वहीं 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि भी हुई, जिसमें दारोगा और लेडी लॉयल हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं.

दो महिलाओं की मौत
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि कौशलपुर के भगवान टाकीज क्षेत्र निवासी एक 54 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. महिला एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम में चली गई. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई.

वहीं शाहगंज क्षेत्र की 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला मधुमेह और हृदय रोग के साथ ही गुर्दा रोग से परेशान थी. एसएसन कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों ही महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

यहां मिले नए संक्रमित
शुक्रवार को आई कोरोना संक्रमित रिपोर्ट में मलपुरा थाने के एक दारोगा भी शामिल हैं. दारोगा के संपर्क में आए दूसरे पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. लेडी लॉयल हॉस्पिटल का लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा खंदारी क्षेत्र, आगरा कैंट क्षेत्र, शमशाबाद, ताजगंज, पालीवाल पार्क क्षेत्र व शाहगंज के मिलाकर कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,020 हो गई है, जबकि 58 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.