आगरा: जिले में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी के दौरान शनिवार रात को खनन माफिया ने वन विभाग के रेंजर को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर बालू से भरे ट्रैक्टर को घेराबंदी कर जब्त कर लिया. वहीं दो ट्रैक्टर बालू को लेकर खनन माफिया फरार हो गए. घटना जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार वन विभाग को शनिवार रात थाना क्षेत्र के चबंल किनारे बसे गांव पडुआपुरा में अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना पर वन विभाग ने छापेमारी कर बालू से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफिया ने चंबल सेंचुरी रेंजर बाह आरके सिंह राठौर की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. रेंजर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. वन कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर घेराबंदी कर बालू से भरा एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया, जबकि बालू भरे दो ट्रैक्टर लेकर खनन माफिया फरार हो गए.
रेंजर की सूचना पर वन विभाग के उच्चाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के अलावा थाना अध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने इस संबंध में खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अवैध खनन के मामले में चर्चित है गांव
चंबल किनारे बसा जिले का गांव पडुआपुरा अवैध खनन के मामले में काफी चर्चित है, जहां ट्रैक्टरों एवं ऊटों द्वारा चंबल नदी के बीहड़ से बालू का अवैध खनन किया जाता है. इसके पहले भी वन विभाग एवं पुलिस टीम पर खनन माफिया हमला कर चुके हैं. गांव के अधिकतर लोगों पर खनन के मामले दर्ज हैं.
राजनीतिक संरक्षण में होता है अवैध खनन
बाह सर्किल के थाना पिनाहट, पिढ़ोरा, मनसुखपुरा, बसई अरेला, बाह, खेड़ा राठौर, जैतपुर, बासौनी, क्षेत्र के बीहड़ इलाके में खनन माफिया रात के समय होता है. बताया जाता है कि खनन माफिया राजनीतिक संरक्षण के तहत अवैध बालू खनन करते है. रेंजर बाह आरके सिंह राठौर ने बताया एक सप्ताह से पडुआपुरा के पास चंबल से खनन माफिया के द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी. शनिवार रात छापेमारी की गई. इस दौरान खनन माफिया ने गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि खनन माफिया के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.