ETV Bharat / state

आगरा: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत - विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद

यूपी के आगरा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर धारापुरा के पास हुआ.

etv bharat
फतेहाबाद कोतवाली.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:16 AM IST

आगरा: जिले में विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर धारापुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन प्रकाश अपने साथी बुद्धा के साथ फिरोजाबाद जिले से देर रात पैंटरी का काम कर घर लौट रहा था. फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर धारापुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. सड़क हादसे में मोहन प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बुद्दा गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे की जानकारी होने पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल युवक को आगरा हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं मोहन प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. जानकारी होने पर दोनों के घर में कोहराम मच गया.

घायल ने भी दम तोड़ा
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बुद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई. बुद्धा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के द्वारा एक बाइक में टक्कर मार दी गई थी. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, उपचार के दौरान घायल की भी मौत हो गई.

आगरा: जिले में विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर धारापुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन प्रकाश अपने साथी बुद्धा के साथ फिरोजाबाद जिले से देर रात पैंटरी का काम कर घर लौट रहा था. फतेहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर धारापुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. सड़क हादसे में मोहन प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बुद्दा गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे की जानकारी होने पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल युवक को आगरा हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं मोहन प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. जानकारी होने पर दोनों के घर में कोहराम मच गया.

घायल ने भी दम तोड़ा
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बुद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई. बुद्धा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के द्वारा एक बाइक में टक्कर मार दी गई थी. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, उपचार के दौरान घायल की भी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.