ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में चले लाठी-डंडे, 9 घायल

author img

By

Published : May 13, 2021, 4:10 AM IST

आगरा में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

दो पक्ष आपस में भीड़े,9 घायल
दो पक्ष आपस में भीड़े,9 घायल

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के छदामीपुरा में प्रधानी चुनाव को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करना विवाद का कारण बन गया. जिसे लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को छदामीपुरा गांव निवासी प्रधान पति महेन्द्र सिह ने आरोप लगाते हुए थाना में लिखित तहरीर दी. जिसमें प्रधान पति महेन्द्र सिंह ने कहा कि सुबह उनके पड़ोसी शैतान सिंह, बिजेन्द्र सिंह,अरविन्द, बालकिशन उर्फ भोला, सोनपाल, ब्रजेश उर्फ छोटू अर्जुन सिंह जो कि प्रधानी हार के कारण बोखला गए हैं. इन सभी ने मेरे घर आकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डे कुल्हाड़ी और सरिया से हमला किया. जिसमें महेंद्र सिंह, रजत, दिनेश, संदीप ,सचिन गंभीर घायल हो गये.

दूसरे पक्ष का आरोप
वहीं, दूसरे पक्ष के अर्जुन सिंह ने तहरीर दी कि वह घर पर बैठे हुए था. तभी प्रधान पक्ष के महेन्द्र सिंह,छोटू, दिनेश, प्रद्युम्न, घर में घुसकर लाठी डण्डों और कुल्हाड़ी से हमला किया.

गांव वालों ने दी जानकारी
ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में फेसबुक पर प्रधानी की हार जीत को लेकर टिप्पणी करने पर विवाद हुआ. जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलो को मेडीकल के लिये भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रेप केस में गवाही देने से रोकने के लिए दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के छदामीपुरा में प्रधानी चुनाव को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करना विवाद का कारण बन गया. जिसे लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को छदामीपुरा गांव निवासी प्रधान पति महेन्द्र सिह ने आरोप लगाते हुए थाना में लिखित तहरीर दी. जिसमें प्रधान पति महेन्द्र सिंह ने कहा कि सुबह उनके पड़ोसी शैतान सिंह, बिजेन्द्र सिंह,अरविन्द, बालकिशन उर्फ भोला, सोनपाल, ब्रजेश उर्फ छोटू अर्जुन सिंह जो कि प्रधानी हार के कारण बोखला गए हैं. इन सभी ने मेरे घर आकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डे कुल्हाड़ी और सरिया से हमला किया. जिसमें महेंद्र सिंह, रजत, दिनेश, संदीप ,सचिन गंभीर घायल हो गये.

दूसरे पक्ष का आरोप
वहीं, दूसरे पक्ष के अर्जुन सिंह ने तहरीर दी कि वह घर पर बैठे हुए था. तभी प्रधान पक्ष के महेन्द्र सिंह,छोटू, दिनेश, प्रद्युम्न, घर में घुसकर लाठी डण्डों और कुल्हाड़ी से हमला किया.

गांव वालों ने दी जानकारी
ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों में फेसबुक पर प्रधानी की हार जीत को लेकर टिप्पणी करने पर विवाद हुआ. जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलो को मेडीकल के लिये भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रेप केस में गवाही देने से रोकने के लिए दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.