ETV Bharat / state

आगरा-जयपुर हाईवे पर आपस में भिड़े वाहन, 2 की मौत 4 घायल - क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही

आगरा जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक टेंपो और पिकअप आपस में टकरा गए. दुर्घटना में एक महिला रूपम पत्नी राजेश और टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : May 28, 2022, 10:32 PM IST

आगरा : जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक टेंपो और पिकअप आपस में टकरा गए. दुर्घटना में एक महिला रूपम पत्नी राजेश और टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर पुल के पास शानिवार शाम को डग्गेमार वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे में टेंपो चालक और टेंपो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर सीकरी से एक टेंपो सवारियां भरकर आगरा जा रहा था. टेंपो में करीब आठ लोग सवार थे. वहीं, आगरा की ओर से तेज रफ्तार में एक पिकअप आ रही थी. उसके आगे भी एक टेंपो चल रहा था. तीनों वाहनों में सवारियां बैठी हुईं थी. तभी मलपुरा थाना क्षेत्र के महुअर पुल के पास पिकअप ने अपने आगे चल रहे और सीकरी की तरफ से आ रहे दोनों टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के आगे चल रहा टेंपो 20 फुट गहरी खाई में जा गिरा.

पढ़ेंः ट्रैक्टर से कुचलकर दस वर्षीय छात्र की मौत

वहीं, फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रहे टेंपो में सवार एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. पिकअप चालक मौके से अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया. राहगीरों ने बताया गया कि सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद मलपुरा पुलिस मौके पर आई. आधे घंटे तक घायल हाईवे पर इलाज के लिए तड़पते रहे. क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, घायलों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक आगरा से फतेहपुर सीकरी की हाट में दुकान लगाने आए थे. अभी किसी की शिनख्त नहीं हुई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक टेंपो और पिकअप आपस में टकरा गए. दुर्घटना में एक महिला रूपम पत्नी राजेश और टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, आगरा-जयपुर हाईवे पर महुअर पुल के पास शानिवार शाम को डग्गेमार वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे में टेंपो चालक और टेंपो में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर सीकरी से एक टेंपो सवारियां भरकर आगरा जा रहा था. टेंपो में करीब आठ लोग सवार थे. वहीं, आगरा की ओर से तेज रफ्तार में एक पिकअप आ रही थी. उसके आगे भी एक टेंपो चल रहा था. तीनों वाहनों में सवारियां बैठी हुईं थी. तभी मलपुरा थाना क्षेत्र के महुअर पुल के पास पिकअप ने अपने आगे चल रहे और सीकरी की तरफ से आ रहे दोनों टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के आगे चल रहा टेंपो 20 फुट गहरी खाई में जा गिरा.

पढ़ेंः ट्रैक्टर से कुचलकर दस वर्षीय छात्र की मौत

वहीं, फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रहे टेंपो में सवार एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. पिकअप चालक मौके से अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया. राहगीरों ने बताया गया कि सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद मलपुरा पुलिस मौके पर आई. आधे घंटे तक घायल हाईवे पर इलाज के लिए तड़पते रहे. क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया है कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, घायलों को उपचार के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक आगरा से फतेहपुर सीकरी की हाट में दुकान लगाने आए थे. अभी किसी की शिनख्त नहीं हुई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.