ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल - मार्ग दुर्घटना की खबर

आगरा के थाना बाह क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें एक युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
सड़क हादसे में दो युवक घायल.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:47 AM IST

आगरा : ताजनगरी में सड़क हादसे की खबरें आम बात हो गयी है. ताजा मामला जिले के थाना बाह क्षेत्र का है. यहां जैतपुर, बाह मार्ग पर बड़ागांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने एक युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया.

दरअसल, अरविंद (21) पुत्र सूरतराम, अपने साथी अरविंद (22) पुत्र श्रीभान निवासी गांव बरकापुरा, पुरा कनेरा थाना बाह बाइक से भिंड मध्य प्रदेश रिश्तेदारी में गए थे. मंगलवार रात को दोनों अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी जैतपुर-बाह मार्ग पर अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस सहित एंबुलेंस 108 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई. वहीं चिकित्सकों ने एक घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र से हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.

देरी से पहुंची पुलिस

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस काफी देरी से पहुंची. जबकि एंबुलेंस पहले ही पहुंच गई थी. वहीं घायल युवकों के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है.

आगरा : ताजनगरी में सड़क हादसे की खबरें आम बात हो गयी है. ताजा मामला जिले के थाना बाह क्षेत्र का है. यहां जैतपुर, बाह मार्ग पर बड़ागांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने एक युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया.

दरअसल, अरविंद (21) पुत्र सूरतराम, अपने साथी अरविंद (22) पुत्र श्रीभान निवासी गांव बरकापुरा, पुरा कनेरा थाना बाह बाइक से भिंड मध्य प्रदेश रिश्तेदारी में गए थे. मंगलवार रात को दोनों अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी जैतपुर-बाह मार्ग पर अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस सहित एंबुलेंस 108 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गई. वहीं चिकित्सकों ने एक घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र से हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.

देरी से पहुंची पुलिस

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस काफी देरी से पहुंची. जबकि एंबुलेंस पहले ही पहुंच गई थी. वहीं घायल युवकों के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.