आगरा: न्यू आगरा थाना क्षेत्र के कमला नगर डी ब्लाक की घटना है. यहां पर पुलिस की बर्बरता सामने आई है. पुलिस ने दवा लेकर लौट रहे व्यापारी की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और मेयर नवीन जैन मौके पर पहुंचे और उग्र व्यापारियों को शांत कराया. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया.
व्यापारी परिवार में एक बीमार व्यक्ति के लिए दवा लेकर अपने घर वापस आया. दरवाजे पर रुकते ही वहां दो पुलिसकर्मी बाइक से आए. इसके बाद व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और मेयर नवीन जैन मौके पर पहुंचे और उग्र व्यापारियों को शांत कराया.
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने सीसीटीवी चेक किया. इसके बाद उन्होंने एसएसपी को जानकारी दी. एसएसपी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया.