ETV Bharat / state

आगरा: पांच वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार - child murder in agra

आगरा जिले में 12 मई को बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

पांच वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार
पांच वर्षीय मासूम की हत्या के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2020, 6:33 PM IST

आगरा: जिले में बीती 12 मई को हुई मासूम बच्चे की हत्या में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दरअसल युवक बच्चे की मां से गुस्सा था, जिसके चलते युवक ने उसके बच्चे की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

मामला थाना सदर अंतर्गत गोपालपुरा गांव का है. धीरेंद्र पड़ोसी की पत्नी को परेशान करता था. महिला और धीरेंद्र का विवाद हो गया था. इसी गुस्से में बीती 12 मई को धीरेंद्र ने अपने भाई अजय के साथ मिलकर पांच साल के उसके बेटे को चॉकलेट दिलाने के बहाने सीओडी मैदान की तरफ बुलाया. उसके बाद उसकी पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी. साथ ही बच्चे के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

परिजनों ने धीरेंद्र पर जताया शक
बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों ने धीरेंद्र पर ही शक जताया था. परिजनों की तहरीर और मैदान के आस-पास की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों ने अपना जुर्म कुबूल लिया है. पुलिस को दोनों आरोपियों के खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए हैं.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से जानकारी के बाद आरोपी पर पुलिस को शक हो गया था. आरोपी का पारिवारिक विवाद था, इसीलिए अपने भाई के साथ घटना को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

आगरा: जिले में बीती 12 मई को हुई मासूम बच्चे की हत्या में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दरअसल युवक बच्चे की मां से गुस्सा था, जिसके चलते युवक ने उसके बच्चे की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

मामला थाना सदर अंतर्गत गोपालपुरा गांव का है. धीरेंद्र पड़ोसी की पत्नी को परेशान करता था. महिला और धीरेंद्र का विवाद हो गया था. इसी गुस्से में बीती 12 मई को धीरेंद्र ने अपने भाई अजय के साथ मिलकर पांच साल के उसके बेटे को चॉकलेट दिलाने के बहाने सीओडी मैदान की तरफ बुलाया. उसके बाद उसकी पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी. साथ ही बच्चे के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

परिजनों ने धीरेंद्र पर जताया शक
बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों ने धीरेंद्र पर ही शक जताया था. परिजनों की तहरीर और मैदान के आस-पास की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों ने अपना जुर्म कुबूल लिया है. पुलिस को दोनों आरोपियों के खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए हैं.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से जानकारी के बाद आरोपी पर पुलिस को शक हो गया था. आरोपी का पारिवारिक विवाद था, इसीलिए अपने भाई के साथ घटना को अंजाम दिया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.